डीएनए हिंदी: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) का विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्ती बरती है. प्रयागराज में रेलवे स्टेशन ट्रैक पर विरोध करने वाले छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है.
25 जनवरी को परीक्षार्थियों ने आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) 2021 परीक्षा के नतीजों को लेकर प्रदर्शन किया था. विपक्षी पार्टियां योगी सरकार (Yogi Government) की प्रशासनिक सख्ती पर सवाल खड़ा कर रही हैं.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), कांग्रेस (Congress) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को प्रशासनिक सख्ती पर घेरा है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक ट्ववीट में कहा, 'इलाहाबाद में अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार. शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है. भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा. सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है.'
RRB NTPC Case में Khan Sir के खिलाफ क्यों दर्ज हुई FIR, क्यों फंसे कोचिंग संचालक?
प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 25, 2022
हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार।
युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा। pic.twitter.com/J4mtSDnk48
छात्रों के खिलाफ एक्शन पर क्या बोली Congress?
कांग्रेस युवाओं को लुभाने की लगातार कोशिश कर रही है. कांग्रेस के यूपी मेनिफेस्टो में जिसका असर साफ दिख रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ऐसे में प्रयागराज में पुलिस कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया कि रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले. छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए. गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए.
रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 26, 2022
सरकार तुरंत
दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले।
छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए।...1/2#RRBNTPC
क्या है BSP का रिएक्शन?
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है. यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण है. गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित है. सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है. ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण है. भाजपा युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विजन बदले.
1. पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है, यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं। गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2022
विपक्ष के हमले से घिरी है Yogi सरकार
योगी सरकार विपक्ष की चुनौतियों से लगातार घिरती जा रही है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियां अब इसे सियासी मुद्दा बना रही हैं. अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी लगातार रोजगार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते रहे हैं. प्रयागराज में हुई छात्रों से पुलिसिया बदसलूकी के बाद इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की जाएगी. यही वजह है कि अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक इस एग्जाम में हुई धांधली और प्रदर्शनों के खिलाफ एक्शन पर योगी सरकार को घेर रहे हैं.
छात्रों से हुई बदसलूकी पर क्या है योगी सरकार का एक्शन?
उग्र प्रदर्शन करने वाले 2 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छात्रों पर गलत एक्शन लेने के आरोप में योगी सरकार ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी की तलाश जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी अनावश्यक बल प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया सेल प्रभारी राकेश भारती, एसआई शैलेन्द्र यादव, एसआई कपिल कुमार चहल, कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल अच्छे लाल और आरक्षी दुर्वेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
क्या बोले डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya?
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छात्रों पर हुए एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी, सभी छात्रों से संयम की अपील करता हूं. विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करें जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है.
1,000 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR
पुलिस ने 1,000 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ 13 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार प्रयागराज पुलिस किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस ने अपील की है कि छात्र कानून हाथ में न लें.
क्यों वायरल हुआ था वीडियो?
प्रयाग स्टेशन के पास मंगलवार को 1000 से ज्यादा की संख्या में छात्र रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया था. इस दौरान कुछ छात्रों ने पुलिस बल पर पथराव किया था. पुलिस के मुताबिक उपद्रवी आसपास के लॉज में जाकर छिप गए थे. पुलिस लॉज में जाकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी. कुछ पुलिसकर्मियों ने गैर जरूरी फोर्स का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों पर किया था. पुलिस एक्शन का वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेर रही हैं.
विपक्षी चुनौती कैसे निपटेगी Yogi सरकार?
योगी सरकार ने कहा है कि निर्दोष परीक्षार्थियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा. दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद योगी सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. उपद्रवियों के उग्र विरोध प्रदर्शन को सरकार विपक्ष की साजिश बता रही है. ऐसे में बीजेपी भी परीक्षार्थियों को उकसाने का आरोप विपक्षी पार्टियों पर लगा रही है. यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार में परीक्षार्थियों पर एक्शन सियासी मुद्दा बनता नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में विपक्षी पार्टियों और योगी सरकार के बीच जुबानी जंग देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें-
उम्मीदवारों के बवाल के बाद Railway ने स्थगित की NTPC-लेवल 1 की परीक्षा
Railway की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया तो कभी नहीं मिलेगी रेल की नौकरी!
- Log in to post comments
UP Election 2022: परीक्षार्थियों पर हिंसक पुलिस एक्शन, विपक्ष की चुनौतियों की कैसे निपटेगी BJP?