डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में होने वाली है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों में वोटिंग कराई जाएगी.

पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का काम मंगलवार शाम पांच बजे बंद हो गया. पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 2.27 करोड़ मतदाता हैं.  पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में होगा. इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.

UP Assembly Election 2022: सपा का गढ़ रही है कन्नौज विधानसभा सीट, इस बार किसकी होगी जीत?

2017 में क्या था पहले चरण के चुनावों का नतीजा?

साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का भी एक प्रत्याशी जीता था.

पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का ज्यादातर काम कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाए जाने कारण डिजिटल माध्यम से ही किया गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का मजबूत गठबंधन है. दोनों संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे रही हैं. कांग्रेस, बसपा और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी दावेदारी से चुनाव लड़ रही हैं.


यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: कानपुर कैंट हॉट सीट पर कांग्रेस का इस बार भी चलेगा जादू, या बीजेपी करेगी वापसी?
BJP कार्यकर्ताओं ने Mamata Banerjee के समर्थन में लगाए पोस्टर, TMC ने बताया आंतरिक कलह

 

Url Title
UP Assembly Election 2022 Phase-I Voting Date Time Candidates Constituencies All you need to know
Short Title
UP में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर कब होगी वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Frist phase voting in Uttar Pradesh (Representative Image)
Caption

Frist phase voting in Uttar Pradesh (Representative Image)

Date updated
Date published
Home Title

UP में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर कब होगी वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल