डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव के सबसे बड़े सस्पेंस का अंत हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (अर्बन) विधानसभा सीट (Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी पार्टी (BJP) के राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) विधायक रहे हैं. सीएम योगी की वजह से उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ रही है.
राधा मोहन दास अग्रवाल ने पार्टी के फैसलों का स्वागत किया है. शनिवार को उन्होंने कहा था कि वे पार्टी के फैसलों का स्वागत करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे उन लोगों में से नहीं हैं जो पार्टी के फैसलों पर नाराजगी जताएं और दलबदल कर लें.
'टिकट कटे तो मुझे नहीं है चिंता'
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने से पहले ही राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि उन्हें चिंता नहीं है कि अगर उनका टिकट भी कट जाए. उन्होंने कहा था, 'अगर मेरा टिकट किसी दूसरे को भी दिया जाता है तो मुझे चिंता नहीं है.'
5 राज्यों से जुड़ी चुनाव की हर खबर यहां पढ़ें
राधा मोहन दास अग्रवाल 4 बार से गोरखपुर (अर्बन) विधानसभा सीट से विधायक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था कि वे मैं किसी भी वक्त राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा था कि किसी दूसरे राजनीतिक कैंप में जाने से बुरा कुछ भी नहीं होता है.
पहली लिस्ट में कितने उम्मीदवारों के टिकट पर हुआ फैसला?
बीजेपी ने पहली लिस्ट में107 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने 16 जाट सहित 44 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. पार्टी ने अगड़ी जाति के 43 और अनुसूचित जाति के 19 नेताओं को भी टिकट दिया है.
कितने चरणों में है यूपी में वोटिंग?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.
और भी पढ़ें:
UP Election 2022: जानिए कैसे स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने से केशव प्रसाद मौर्य को होगा बड़ा फायदा
UP Election 2022: जानिए कैसे अखिलेश के सामने चुनाव से पहले हैं बड़ी चुनौतियां
- Log in to post comments
UP Election: CM Yogi की वजह से कटा जिस विधायक का टिकट, क्या है उनका रिएक्शन?