डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों की 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नेतृत्व वाली पार्टी ने केवल उन्हीं सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जो सीटें मुस्लिम बाहुल आबादी वाली हैं.

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर सारे मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि ये सीटें मुस्लिम बाहुल हैं.

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

असदुद्दीन ओवैसी ने गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से डॉक्टर माहताब को टिकट दिया है. हापुड़ जिले की गढ़ मुक्तेश्वर सीट से फुरकान चौधरी, धौलाना सीट से हाजी आरिफ को उतारा है. मेरठ की 3 विधानसभा सीटों पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. 

AIMIM

मेरठ के सिवाल खास से रफत खान, सरधना से जीशान आलम और किठौर सीट से तसलीम अहमद को टिकट दिया गया है. सहारनपुर की बेहट विधानसभा सीट से अमजद अली को टिकट दिया गया है. सहारनपुर देहात से मरगूब हसन और बरेली-124 सीट से शाहीन रजा खान को उतारा गया है.

क्या दोहरा सकेंगे Bihar वाली सफलता?

असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम बाहुल सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारते हैं. अब तक का उनका चुनावी पैटर्न यही रहा है. बिहार में मिली चुनावी जीत इसी ओर इशारा करती है. बिहार में जिन सीटों पर AIMIM जीती थी वे सीटें मुस्लिम बाहुल थीं. जिन सीटों पर पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस गठबंधन का दबदबा था उन्हीं पर उन्होंने जीत हासिल की थी.

साल 2020 के बिहार विधानभा चुनाव में ओवैसी की एंट्री ने समीकरण बदल दिए थे. विधानसभा क्षेत्र जोकीहाट, आमौर, बायसी, बाहुदरगंज और कोचाधामन में ओवैसी ने जीत हासिल की है. ऐसे में एक बार फिर मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा कर ओवैसी जीत हासिल करना चाहते हैं. 

किन राज्यों में हैं AIMIM के विधायक?

महाराष्ट्र विधानसभा में AIMIM के 2 विधायक हैं. तेलंगाना विधानसभा में ओवैसी के 7 विधायक हैं. बिहार में पार्टी के 5 विधायक हैं. असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं. महाराष्ट्र में सैयद इम्तियाज जलील भी अपनी सीट जीतने में कामयाब हो गए थे. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. मुस्लिम समुदाय के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है.

और भी पढ़ें-
यूपी विधानसभा चुनाव: क्या बिहार वाली सफलता यहां में दोहरा पाएंगे असदुद्दीन ओवैसी?
नाम बदलने के बुखार से जूझ रहे CM Yogi, जानें क्यों Asaduddin Owaisi ने कसा तंज?

Url Title
UP Assembly Election 2022 AIMIM Asaduddin Owaisi announces candidates west UP Meerut Ghaziabad Saharanpur
Short Title
UP Election 2022: AIMIM उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, किसे मिला टिकट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIMIM  Asaduddin Owaisi (File Photo-facebook.com/Asaduddinowaisi)
Caption

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो-facebook.com/Asaduddinowaisi)

Date updated
Date published
Home Title

UP Election: AIMIM उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, किन चेहरों पर Asaduddin Owaisi ने जताया भरोसा?