डीएनए हिंदीः समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई कन्नौज, कानपुर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और सूरत समेत कई जगहों पर जारी है. इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी नाराज है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला होगा. पहले इस प्रेस कांफ्रेंस में पुष्पराज जैन भी शामिल होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही आयकर विभाग ने छापेमारी कर दी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के नेता जब भी आते हैं तो अपने साथ केंद्रीय एजेंसियां भी लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि कन्नौज की पहचान इत्र से है. यहां परफ्यूम पार्क बनाया जाना था. इससे किसानों को फायदा होता लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही काम रुक गया. भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज के कई काम रोक दिए. अगर ये काम होते तो दुनिया में कन्नौज का डंका बजता. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पहले दिन से यहां के लोगों ने देखा है कि कन्नौज के साथ किस तरह से व्यवहार हुआ है? बीजेपी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सौगंध को कैसे पसंद कर सकते हैं? इसलिए जानबूझकर सपा को बदनाम कर रहे हैं.
पीयूष जैन से कोई संबंध नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले सरकार ने जहां (पीयूष जैन) छापा मारा उससे समाजवादी पार्टी का कोई संबंध नहीं है. उसका संबंध बीजेपी से है. बीजेपी बताए इतने बड़े पैमाने पर कैश कैसे निकला? बीजेपी ने ही बताया था कि नोटबंदी के बाद कालाधन कोई जमा नहीं कर पाएगा. अब जिन्होंने समाजवादी इत्र बनाया पुष्पराज जैन, उनके ठिकानों पर छापा मारा है. जहां-जहां ये चुनाव हारने लगते हैं, छापेमारी होने लगती है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं बीजेपी अपने सरकारी गठबंधन वाले लोग भी वहां ले जाती है. वो लोग मजबूरी में छापेमारी करने जाते हैं. कन्नौज की जनता ने हमेशा जयचंदों को पहचाना है. जनता फिर से जयचंदों को सबक सिखाएगी. हिटलर के जमाने में सिर्फ एक विभाग होता था जो प्रोपेगेंडा फैलाता था लेकिन बीजेपी की पूरी की पूरी पार्टी ही प्रोपेगेंडा फैलाती है. बीजेपी के लोग झूठ बोलने में नंबर 1 हैं.
- Log in to post comments