डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सियासी रण में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना कोई कारण बताए उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया.
अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता ने अभी यहां से उड़ान भरी है.''
पढ़ें- UP Election 2022: BJP ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ''हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है.''
पढ़ें- UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी Farah Naeem ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव का राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में साझा संवाददाता सम्मेलन करने और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
अखिलेश के आरोप लगाने के बाद भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनपर पलटवार किया. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, "अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में कर दिया जो आज भी क़ायम है, नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें, 4 घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुंचाने वाला तैयार है."
- Log in to post comments