डीएनए हिंदी: UP Election 2022 के लिए असदुद्दीन ओवैसी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच यूपी में उनकी पार्टी के एक जिलाध्यक्ष का विवादित बयान देते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में जिलाध्यक्ष कहते दिख रहे हैं कि ओवैसी साहब को पीएम बनाना है, तो मुसलमानों को ज्यादा बच्चे पैदा करने होंगे.
अलीगढ़ के AIMIM अध्यक्ष का वीडियो वायरल
AIMIM के अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर मुस्लिम समुदाय के बीच भाषण में विवादित बयान देते हैं. गुफरान नूर कहते हैं, 'मुसलमान अगर ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करेंगे, तो कैसे हमारी कौम भारत पर राज करेगी... असदुद्दीन साहब कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे? शौकत अली साबह कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे?' इसके बाद आगे कहते हैं, 'जब बच्चे ही नहीं होंगे, तो हम कैसे राज करेंगे? कैसे हमारे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री बनेंगे?'
पढ़ें: Vidhan Sabha 2022 चुनाव की सभी खबरें एक साथ यहां
UP में पूरा जोर लगा रहे हैं ओवैसी
वायरल वीडियो पर गुफरान नूर का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में ओवैसी पूरा दम दिखा रहे हैं. उनकी नजर उत्तर प्रदेश के 19% मुसलमान वोटरों पर है.
पढ़ें: UP Elections 2022 में चिराग पासवान की राह पर तो नहीं निकल पड़ीं प्रियंका गांधी?
UP में यह है मुस्लिम वोटों का समीकरण
यूपी के 19% मुस्लिम वोटर्स हैं. मुसलमान वोटरों का वोट एकमुश्त पाने की कोशिश सभी पार्टियां अपने स्तर पर कर रही हैं. इन 19% वोटों का असर 143 सीटों पर पड़ सकता है. यही वजह है कि ओवैसी की पार्टी मुस्लिम मेजोरिटी वाली सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है. यूपी में 70 सीटों पर 20 से 30% मुस्लिम वोट हैं. 75 सीटें ऐसी हैं जिन पर करीब 39 से 45 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं.
- Log in to post comments