डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी साफतौर पर बढ़त बनाए हुए है. आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. पिछली बार भी बीजेपी ने इसी तरह क्लीन स्वीप किया था.
ये हैं इस बार के नतीजे-
1. आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते
2. फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल जीते
3. उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते
4. एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह जीते
5. आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या जीतीं
6. बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह जीतीं
7. आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश जीते
8. फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल जीते
9. खैरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते
- Log in to post comments

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा की बढ़त
Agra Result live: सभी 9 सीटों पर जीती BJP, पिछले साल भी किया था क्लीन स्वीप