डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) से निकलकर पंजाब (Punjab) की सत्ता में काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) एक अरसे से देशव्यापी विस्तार की तैयारियों में लगी है. हालांकि सबसे ज्यादा जनसंख्या और लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी (Uttar Pradesh) में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को अबतक सिर्फ निराशा ही हासिल हुई है. असफलताओं के बावजूद आम आदमी पार्टी लगातार पांव जमाने की कोशिशों में जुटी हुई है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब अरविंद केजरीवाल, उस समय बीजेपी के पीएम पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतरे थे, तभी उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी थी कि उनका इरादा दिल्ली से बाहर निकलने का है. हालांकि अबतक यूपी में अरविंद केजरीवाल प्रयास व्यर्थ जाते ही दिखाई दे रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ की प्रचंड लहर के आगे 'AAP' की दाल नहीं गली. दूसरे राज्यों में मिले नतीजे आम आदमी पार्टी की सियासत के अहम पड़ाव माने जा रहे हैं.

16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे Bhagwant Mann

पंजाब की सफलता से और मजबूत हुई AAP!

साल 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 20 सीटें हासिल की थीं. शिरोमणि अकाली दल और एनडीए गठबंधन की सरकार की बुरी हार हुई थी और सत्ता में कांग्रेस काबिज हो गई थी. कांग्रेस ने 77 सीटें जीत ली थीं. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा यहीं से लगातार बढ़ती रही. 

Arvind Kejriwal

20 विधानसभा सीटें हासिल करने से पहले ही आम आदमी पार्टी 2014 के विधानसभा चुनाव में 4 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली थी. 2019 में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा और सिर्फ एक सीट हासिल कर सकी. भगवंत मान संगरूर को बचाने में कामयाब हो गए. पंजाब की जीत ने यह साफ इशारा किया है कि फिर से आम आदमी पार्टी जीत की ओर आगे बढ़ रही है.

कैसे UP में अजेय बन गए योगी आदित्यनाथ, क्यों मोदी मैजिक के आगे बेबस हुआ विपक्ष?

2022 के विधानसभा चुनाव में किन राज्यों में मिली AAP को सफलता?

2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 3 राज्यों में दमखम के साथ चुनाव लड़ा था. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली. उत्तराखंड में भी पार्टी का प्रदर्शन शून्य रहा. गोवा में भी आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें हासिल की है. बड़ी सफलता भले ही सिर्फ पंजाब में मिली हो लेकिन गोवा में भी 'आप' का विस्तार बड़े सियासी संकेत दे रहा है.

AAP

किन राज्यों में विस्तार की है तैयारी?

यूपी, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में विस्तार की कोशिशों के बाद आम आदमी पार्टी की नजर 2022 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण पर है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी विस्तार की कोशिश करेगी.

गुजरात में अक्टूबर से नवंबर में चुनाव हो सकते हैं. गुजरात में बीते 26 साल से बीजेपी का शासन है. गुजरात में 182 सीटें हैं. विजय रूपाणी सीएम थे लेकिन उन्हें हटाकर भूपेंद्र पटेल को सत्ता सौंपी गई है. 1995 से ही बीजेपी यहां सत्ता में है. बीजेपी के लिए गुजरात जीतने की चुनौती बनी हुई है. यहां 99 सीटों पर बीजेपी काबिज है. 

Yogi Adityanath इस दिन लेंगे शपथ, भव्य समारोह में PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

निकाय चुनावों में भी सफलता का स्वाद चख चुकी है AAP

गुजरात के निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति हासिल कर चुकी है. 2021 में हुए गुजरात नगर निकाय चुनावों में सूरत नगर निगम में 27 सीटों पर AAP ने विजय हासिल की थी. ऐसे में अब विधानसभा चुनावों में भी AAP विस्तार की कोशिश करेगी. 
 
हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर भी अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाले हैं. जयराम सिंह ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी यहां 44 सीटों पर काबिज है.  आम आदमी पार्टी भी यहां विस्तार की कोशिशों में जुटी है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल यहां भी जड़ें जमाने की कोशिश कर सकते हैं.

Bhagwan Mann.


म्युनिसिपल चुनावों को भी साधेगी AAP

महाराष्ट्र, दिल्ली, अंडमान और निकोबार में म्युनिसिपल इलेक्शन होने वाले थे. दिल्ली में नगर निगम चुनाव अप्रैल 2022 में प्रस्तावित हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह पर चुनाव आयोग इस पर फैसला ले सकता है. अरविंद केजरीवाल जिस तरह से अपनी पार्टी के विस्तार में जुटे हैं, उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा  AAP को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने की है. यूपी और उत्तराखंड में भले ही नतीजे प्रतिकूल हों लेकिन केजरीवाल की लोकप्रियता देश में बढ़ रही है. आने वाले दिनों में AAP का विस्तार दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल सकता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

और भी पढ़ें-
BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ
हार के बाद पहली बार Akhilesh Yadav ने क्या कहा?

Url Title
AAP Punjab Delhi Goa Assembly Election 2022 Himachal Pradesh Gujarat Chunav Campaign
Short Title
दिल्ली और गोवा के बाद किन राज्यों में विस्तार की तैयारियों में जुटी है AAP?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal (File Photo)
Caption

Arvind Kejriwal (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली, पंजाब और गोवा के बाद किन राज्यों में विस्तार की तैयारियों में जुटी है AAP?