डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने रविवार को 5 उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की. इसके तहत जालंधर नॉर्थ से दिनेश धाल, समराला से जगतार सिंह, सानेहवाल से हरदीप सिंह मुंडियान, मोगा से डॉ. अमरदीपर कौर अरोड़ा और बठिंडा रूरल से अमित रतन को टिकट दिया गया है. पार्टी इससे पहले 117 सीटों के लिए 104 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अब इसमें 5 नाम जुड़कर कुल 109 कैंडीडेट हो गए हैं.
चुनाव आयोग की ओर से 14 फरवरी को पंजाब में मतदान की तारीख घोषित किए जाने के साथ ही अब सभी की निगाहें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा पर टिकी हैं. पार्टी के भीतर से खबरें आ रही हैं कि इसमें भगवंत मान सबसे आगे चल रहे हैं.
AAP releases 9th list of 5 candidates for Punjab Assembly elections pic.twitter.com/TEwA9x1wrY
— ANI (@ANI) January 9, 2022
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई मौकों पर कहा है कि पार्टी चुनाव से पहले अपने सीएम चेहरे की घोषणा करेगी और वह सिख होगा. हालांकि अब तक पार्टी ने नाम को सार्वजनिक करने से परहेज किया है, हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि भगवंत मान के नाम पर आखिरकार सहमति बन गई है. भगवंत मान ने हाल ही कहा था कि यह पीएसी डिसाइड करेगी कि कौन सीएम कैंडीडेट होगा. यदि पार्टी चाहेगी तो वह सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं.
एक टीवी डिबेट में भाग लेते हुए पंजाब पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि आप निश्चित रूप से समय पर सीएम चेहरे के नाम की घोषणा करेगी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी जरनैल सिंह ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री चेहरे के नाम की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.
बदलाव की लहर: चड्ढा
इस बीच पंजाब में मतदान की तारीख की घोषणा का स्वागत करते हुए, राज्य के सह-प्रभारी और दिल्ली विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आप को वोट देने का फैसला किया है. आप का हर कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है और हम ये चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे. "इक मौका केजरीवाल नू" (केजरीवाल के लिए एक मौका) सभी पंजाबियों के होठों पर है. पंजाब में बदलाव की लहर है. नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग पारंपरिक पार्टियों से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. हम इन चुनावों के बाद सरकार बनाएंगे.
नगर निगम चुनाव में जीत
पंजाब में आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करती दिखाई दे रही है. हाल ही चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ा दल बनकर उभरी. पार्टी के 35 में से 14 पार्षद जीतकर आए. यह चुनाव इसलिए भी अहम था क्योंकि इन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. मेयर चुनाव में भी पार्टी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. देखना दिलचस्प होगा कि 'आप' की सरकार बनाने की उम्मीदें कितनी कामयाब होती हैं.
- Log in to post comments