UP Election 2022 को देखते हुए कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi खुद सक्रिय हैं. लोकसभा चुनाव हारने के बाद Rahul Gandhi भी 29 महीनों बाद अमेठी पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ी जनसभा कर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. 5 पॉइंट में समझें कि इस रैली के साथ कांग्रेस का क्या प्लान है यूपी में.
Slide Photos
Image
Caption
राहुल गांधी ने देश में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जनता के दुख ये दो मुद्दे हैं. इस पर सवाल करो, तो पीएम और सीएम जवाब नहीं देते. राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आधार बनाकर जनता की नब्ज पकड़ने की कोशिश की.
Image
Caption
तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने को आधार बनाकर कांग्रेस की कोशिश है कि यूपी में किसानों से सहानुभूति बटोरी जाए. एक साल से अधिक चले आंदोलन के बाद किसान कानून वापस लिए गए. ऐसे में सभी विपक्षी दलों की कोशिश है कि किसानों की सहानुभूति बटोरकर उन्हें अपने खेमे में कर लिया जाए.
Image
Caption
लोकसभा चुनाव हारने के बाद से अमेठी में राहुल गांधी सिर्फ एक बार आए थे. यह उनकी पहली जनसभा थी. अमेठी के बहाने उन्होंने एक बार फिर अपना दिल का रिश्ता होने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर गली आज भी पहले जैसी ही है. हम कल भी साथ थे और आज भी साथ हैं.
Image
Caption
जगदीशपुर के रामलीला ग्राउंड से 6 किमी की पद यात्रा करके हरिमऊ पहुंची प्रियंका गांधी ने भी पारिवारिक नातों की दुहाई दी. उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में पहली बार वह यहां पिता के साथ आई थीं. दरअसल कांग्रेस की कोशिश है कि पुरानी स्मृतियों के बहाने ही सही, खोई हुई जमीन को पाने की कोशिश की जाए.
Image
Caption
पिछले चुनाव की हार को भुलाकर कांग्रेस अब अमेठी में फिर से सेंध लगाना चाहती है. राहुल और प्रियंका दोनों ने इसलिए अमेठी से पुराने रिश्तों की दुहाई दी. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी में अमेठी को जो मदद भेजी थी, बीजेपी ने उसे पहुंचने नहीं दिया.