भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यक्रम में देश के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविण (Rahul Dravid) शामिल होने वाले हैं. राहुल द्रविण की एंट्री को लेकर सियासत तेज हो गई है. लोग अटकलें लगा रहे हैं कि क्रिकेट के बाद अब राहुल द्रविण सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश में इस साल अंत तक होने वाले विधान सभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर BJP एक्टिव मोड में आ गई है. धर्मशाला में 12 से 15 मई तक बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति आयोजित होने वाली है.
Image
Caption
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा हिमाचल प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. राहुल द्रविण भी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है.
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले आयोजित बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. धर्मशाला के विधायक विशाल नहेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
Image
Caption
बीजेपी के इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे. धर्मशाला के विधायक विशाल नहेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय किक्रेटर राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे. उनकी सफलता को लेकर युवाओं में एक संदेश दिया जाएगा कि राजनीति ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी हम आगे बढ़ सकते हैं.
Image
Caption
राहुल द्रविड़ को अपने कार्यक्रम में शामिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सीधे तौर पर हिमाचल और कर्नाटक विधान सभा चुनाव में युवाओं को आकर्षित करना चाहती है. हालांकि इसके साथ ही यह कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि क्या राहुल द्रविड़ बीजेपी जॉइन करेंगे.
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की 68 सीटों के लिए इस साल के अंत में चुनाव होंगे जबकि कर्नाटक विधान सभा की 224 सीटों के लिए अगले साल चुनाव होने वाले हैं.