कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी भी अब चर्चा में हैं. वह चुनाव तो नहीं लड़ रही हैं, लेकिन पिता के लिए चुनाव प्रचार में जरूर जुट गई हैं. नवजोत सिंह सिद्ध के विधानसक्षा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान उनकी बेटी राबिया ने संभाल ली है. इस दौरान उनके बयान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राबिया इन दिनों इस सीट पर पिता के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. इस सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
Image
Caption
चुनाव प्रचार के दौरान राबिया ने चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि चन्नी के खाते में 133 करोड़ रुपये हैं. वहीं पिता के बारे में बात करते हुए राबिया ने कहा कि मेरे पापा पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
Image
Caption
इससे पहले हुए तमाम विवादों को लेकर राबिया ने कहा, ' मेरे पापा सच के साथ चल रहे हैं. सच की राह में मुश्किलें आती हैं, इसलिए उन्हें भी आगे बढ़ने में मुश्किलें आ रही हैं.
Image
Caption
चुनाव प्रचार के दौरान जब उनसे शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा- वह तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक पिता जीत ना जाएं. इसे कुछ लोग राजनीतिक स्टंट भी करार दे रहे हैं.
Image
Caption
हालाँकि सिद्धू ने इसे लेकर अब तक कोई बात नहीं कही. वह अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. राबिया सिद्धू का राजनीति से सीधे तौर पर उनका कोई नाता नहीं है.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और instagram पर अपने ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं.