Goa Election में इस बार आम आदमी पार्टी खासी मेहनत कर रही हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार प्रदेश का दौरा भी कर चुके हैं. माना जा रहा है कि बुधवार को गोवा के लिए सीएम उम्मीदवार का चेहरा घोषित किया जाएगा. इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं अमित पालेकर. जानें कौन हैं AAP के गोवा के लिए सीएम फेस और क्यों उन पर है दिल्ली के सीएम को इतना विश्वास.
Slide Photos
Image
Caption
अमित पालेकर गोवा के लोगों के बीच जाना-पहचाना नाम हैं. वह वहां के चर्चित वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. सांता क्रूज इलाके में लंबे समय से सक्रिय हैं और उनकी मां भी 10 साल तक सरपंच रह चुकी हैं.
Image
Caption
पालेकर गोवा के भंडारी समाज से आते हैं. गोवा में भंडारी समाज की तकरीबन 35% आबादी है. माना जा रहा है कि उन्हें सीएम फेस बनाने के पीछे एक वजह यह भी है. इसके अलावा, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता होने की वजह से उनकी समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही है.
Image
Caption
अमित पालेकर की सक्रियता यूं तो प्रदेश में काफी सालों से है लेकिन कोविड के दौरान उन्होंने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की थी. स्थानीय अस्पताल को 135 बेड का डोनेशन भी दिया था. इसके अलावा, पालेकर के पक्ष में एक और बात जाती है कि उनकी सक्रियता गोवा के अंदर काफी समय से रही है. पिछले चुनावों में भी उन्होंने पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लिया था.
Image
Caption
ओल्ड गोवा हैरिटेज परिसर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे एक बंगले के खिलाफ अनशन भी कर चुके हैं. उस वक्त वह भूख हड़ताल पर गए थे. उनके अनशन पर बैठने के कुछ दिनों बाद ही गोवा सरकार ने विवादित ढांचे के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी. इस दौरान उनसे मिलने अरविंद केजरीवाल भी आए थे.
Image
Caption
अमित पालेकर Twitter पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह गोवा के मुद्दे जोर-शोर से उठाते हैं. नेशनल मीडिया में भी अक्सर उन्हें गोवा से जुड़े ओपिनिय पोल में पार्टी का पक्ष रखते देखा जाता है. पालेकर हिंदी चैनलों पर भी बहुत सहजता से हिंदी में अपनी बात रखते हैं.