कांग्रेस में कई राजवंश से ताल्लुक रखने वाले चेहरे आज भी हैं. जैसे कि दिग्विजय सिंह लेकिन कई ऐसे नेता हैं जो राजघराने से ताल्लुक रखते थे और अब कांग्रेस छो़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे हालिया नाम आरपीएन सिंह का जुड़ा है जिन्हें पडरौना इलाके में आज भी राजा साहब कहा जाता है. जानें इस लिस्ट में और कौन से नाम हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. पटियाला ही नहीं उन्हें पूरे पंजाब में ही राजा साहेब या कैप्टन साहेब ही कहा जाता है. पंजाब चुनावों से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बना ली है. हालांकि औपचारिक तौर पर वह बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं.
Image
Caption
आरपीएन सिंह का पूर्वी यूपी में खासा प्रभाव है. कांग्रेस के टिकट पर वह सांसद रहे हैं और मंत्री भी लेकिन आज उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पडरौना इलाके से ही स्वामी प्रसाद मौर्य भी चुनाव लड़ रहे हैं. सिंह को पडरौना ही नहीं बल्कि कुशीनगर और गोरखपुर जैसे इलाकों में भी राजा साहब की कहा जाता है.
Image
Caption
अमेठी नेहरू-गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है. यहां के राजघराने ने ज्यादातर दौर में कांग्रेस का ही साथ दिया था. अब यह सब पुरानी बात है और अमेठी राजघराने के संजय सिंह जिन्हें इलाके में राजा साहब कहा जाता है ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. 2019 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह भी राजघराने से संबंध रखती हैं. गरिमा पूर्व पीएम वीपी सिंह की भतीजी हैं.
Image
Caption
सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी राहुल गांधी के सबसे खास दोस्त थे. सिंधिया ने भी साल 2020 में बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूरे मध्य प्रदेश में उन्हें महाराज कहा जाता है और उनके सहयोग से ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार दोबारा बनवाई. बीजेपी ने दोबारा सरकार बनवाने पर मुख्यमंत्री तो शिवराज सिंह चौहान को ही बनवाया लेकिन सिंधिया को केंद्र में मंत्री पद जरूर मिला है.