UP Election 2022 के लिए बीजेपी खास रणनीति और आक्रामक चुनाव प्रचार के मूड में नजर आ रही है. बीजेपी के लिए इस चुनाव में भी पिछली ही बार की तरह मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं को बड़ी भूमिका मिल सकती है. इसकी वजह है कि मध्य प्रदेश से लगा हुआ बुंदेलखंड के इलाके में एमपी के नेताओं की लोकप्रियता है.
Slide Photos
Image
Caption
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से हैं. उनकी छवि भी साफ है और कार्यकर्ताओं के बीच खासे लोकप्रिय भी हैं. यह लगभग तय है कि बीजेपी के कई शहरों में शिवराज सिंह चौहान बतौर स्टार प्रचारक बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ क लिए चुनाव प्रचार करते दिखेंगे.
Image
Caption
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में ही बीजेपी में शामिल हुए हैं, लेकिन पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर राजघराने से हैं और आसपास के इलाके में काफी लोकप्रिय हैं. सिंधिया भी यूपी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करते दिख सकते हैं.
Image
Caption
नरोत्तम मिश्रा को 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी की भूमिका में थे. नरोत्तम मिश्रा को गृहमंत्री अमित शाह के करीबी लोगों में शुमार किया जाता है. चुनावी रणनीति बनाने में भी उनका अनुभव है. तय माना जा रहा है कि पार्टी इस बार भी उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
Image
Caption
2019 से ही उमा भारती सक्रिय राजनीति से दूर हैं. 2014 में उमा ने झांसी से ही चुनाव लड़ा था और केंद्रीय मंत्री बनी थीं. बीजेपी की फायरब्रांड नेताओं में शुमार रहीं उमा कुछ चुनावी सभाएं कर सकती हैं.
Image
Caption
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ ने भी मध्य प्रदेश में कई चुनावी सभाएं की थीं. उस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में सीएम आदित्यनाथ ने जनसभाओं में धुआंधार भाषण दिए थे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था.