पिछले कुछ दिनों से रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की चर्चा यूपी चुनावों में कफी हो रही है. अब लगभग यह साफ हो गया है कि मयंक जोशी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. बेटे को बीजेपी से टिकट दिलाने के लिए मां रीता बहुगुणा जोशी ने काफी कोशिश की थी. बेटे के लिए उन्होंने यह तक कह दिया था कि वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी. जानें कौन हैं मयंक जोशी.
Slide Photos
Image
Caption
इलाहाबाद से भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लखनऊ कैंट से बीजेपी से टिकट दिलाने के लिए उनकी मां ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है. बेटे को टिकट दिलाने के लिए उन्होंने यह तक कह दिया था कि वह अपनी सांसदी से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
Image
Caption
रीता बहुगुणा जोशी और उनका परिवार लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ा रहा है. उनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के सीएम भी रहे थे. जोशी ने 2017 विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था. उसके बाद से उनके बेटे मयंक जोशी भी लगातार बीजेपी के लिए प्रचार करते रहे हैं. बीजेपी से टिकट की उम्मीद में उन्होंने क्षेत्र में सक्रियता भी बढ़ाई थी. अब ऐसा लग रहा है कि वह समाजवादी पार्टी में जा सकते हैं.
Image
Caption
कुछ दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा है. माना जा रहा है कि लखनऊ कैंट से वही बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. पिछले चुनावों में अपर्णा को इसी सीट से रीता बहुगुणा जोशी ने 34000 से ज्यादा वोटों से हराया था. अब ऐसी अटकलें भी हैं कि बीजेपी सांसद के बेटे को समाजवादी पार्टी अपने खेमे में लाकर अपर्णा के सामने खड़ा कर सकती है.
Image
Caption
मयंक जोशी ने 2017 के चुनावों में भी मां के लिए चुनाव प्रचार किया था. 2019 लोकसभा चुनावों में जब रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ा तब भी उन्होंने मां के लिए जमकर प्रचार किया था. मयंक के बारे में जानकारी है कि उन्होंने 2019 में मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी ताकि पूरी तरह से राजनीति में उतर सकें.
Image
Caption
लखनऊ कैंट क्षेत्र में मयंक ने अपनी सक्रियता पिछले कुछ सालों से बना रखी है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसकी झलक साफ दिखती है. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि मयंक की पहचान लोगों की बात सुनने वाले नेता के तौर पर है. उन्हें सॉफ्ट स्पोकन और गंभीर स्वभाव का नेता माना जाता है.