यूपी के चुनाव प्रचार में आज अहमदाबाद ब्लास्ट पर फैसला, धारा 370 और आतंकवाद का मुद्दा छाया हुआ है. बीजेपी के कई नेताओं ने आतंकवाद के बहाने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जमकर सुनाया है. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आतंकवाद पर सपा प्रमुख के नरम रवैये पर सवाल उठाए. जानें किसने क्या कहा.
Slide Photos
Image
Caption
गृहमंत्री अमित शाह ने आज रायबरेली और बांदा में चुनावी रैली की है. उन्होंने आतंकवादियों के समर्थन और तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में अब कहीं भी बाहुबली नहीं दिखते हैं अब बजरंग बली दिखते हैं. केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है जिसने आतंकियों को ठिकाने लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा,'10 साल तक केंद्र में सपा-बसपा के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चलती थी. तब आलिया, मालिया, जमालिया के घुसकर आते थे और हमारे सेना के जवानों का सिर काटकर ले जाते थे. कोई उफ नहीं कहता था क्यों? क्योंकि वोट बैंक में सेंधमारी होती.'
Image
Caption
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हुए हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सारी विरोधी पार्टियों से कहुंगा कि देश के मान, सम्मान, और स्वाभिमान के प्रश्न पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. देश का मान-सम्मान सबसे ऊपर है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार ने आतंकवाद और अपराध पर लगाम लगाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.
Image
Caption
पीलीभीत में जनसभा करते हुए सीएम ने कहा, 'अहमदाबाद बम धमाके में कोर्ट ने 38 आरोपियों को दोषी पाया और कुछ को फांसी की सजा सुनाई गई है. इसमें से एक आतंकवादी का परिवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वोट मांगते हुए देखा गया है. नई हवा है, वही सपा है. यह फिर से साबित हुआ है कि सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ है.'
Image
Caption
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर सपा और अखिलेश यादव को घेरा. उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव की सोच मुंह में राम, बगल में आतंकवादी वाली है. भारत की ये पहली पार्टी है जिसने 2012 में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह मुस्लिम युवाओं पर लगे आतंकवाद के आरोपों को हटाएंगे. उन्हें रिहा कराएंगे. सरकार बनने के बाद इन्होने अयोध्या, काशी में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के ऊपर से सारे मुकदमे वापस ले लिए थे.'
Image
Caption
उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई चुनावी रैलियां की हैं. उन्होंने कहा, सारे राजनीतिक दल देश की एकता की बात करते हैं, लेकिन धारा 370 के खिलाफ वोट डालते हैं. ये भाजपा ही है जो कहती है कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे. मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह जी की रणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया है. आतंकियों को सजा मिल रही है. यूपी में अपराधियों पर नकेल कसी गई है.'