उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई है. हर चुनाव में सभी पार्टियों की ओर से कोई न कोई नारा दिया ही जाता है. इस बार भी ऐसे कई नारे थे लेकिन बीजेपी की जीत के लिहाज से कुछ नारे बहुत खास रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस बार का सबसे चर्चित नारा था, 'सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार भाजपा सरकार.' इस नारे के जरिए मतदाताओं तक पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ छवि और विकास कार्यों को भुनाने की कोशिश थी. बीजेपी इस कोशिश में काफी हद तक सफल भी रही है.
Image
Caption
वाराणसी में पीएम मोदी ने बीजेपी को सत्ता में वापस लाने के लिए मोदी+योगी...उपयोगी का नारा दिया था. डबल इंजन की सरकार के साथ यह नारा इस बार लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. कहीं न कहीं लोगों के मन में केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने के फायदे को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने की भी बात लोगों तक पहुंचाने में बीजेपी कामयाब हुई.
Image
Caption
बीजेपी की हर रैली, नुक्कड़ सभा तक में पूरे प्रदेश में यह नारा गूंजा था. 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' के जरिए बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे पर अपने पक्ष में बेहतरीन तरीके से माहौल बनाने में कामयाबी पाई है. राम मंदिर बहुसंख्यक आबादी के लिए आस्था से जुड़ा मसला है और इस सिरे को पकड़कर बीजेपी ने अपने पक्ष में माहौल बनाने में कामयाबी पाई है.
Image
Caption
समाजवादी पार्टी के आक्रामक चुनाव प्रचार के जवाब में बीजेपी ने गजब का तोड़ निकाला था. 22 में बाइसकल के जवाब में बीजेपी का नारा था, 'साइकल रखो नुमाइश में, बाबा ही रहेंगे 22 में, फिर ट्राई करना 27 में.' सपा की तोड़ के तौर पर यह नारा खास तौर पर सोशल मीडिया में खासा लोकप्रिय हुआ था.
Image
Caption
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के इस दौर में बीजेपी के विरोध में यूपी में का बा का जवाब तैयार किया गया था, 'यूपी में बाबा...' इस गीत ने ऐसा जोर पकड़ा कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया. यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत में इन नारों का भी हाथ रहा है. नारों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बना और योगी सरकार अपना संदेश जनता तक पहुंचाने में कामयाब भी रही है.