उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) में सत्ताधारी भाजपा (BJP) के सामने एक बार फिर बड़ी चुनौती है. वहीं इस चुनाव को द्विपक्षीय होता हुआ देखा जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) की स्थिति डांवाडोल है तो दूसरी ओर बसपा (BSP) चुनाव में सक्रिय नहीं है और मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है. ऐसे में यह तक कहा जा रहा है कि भाजपा इन चुनावों में बसपा के साथ अघोषित गठबंधन कर चुकी है और चुनाव के बाद यह सामने आएगा लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा बयान देते हुए ऐलान किया है कि BJP का BSP से कोई गठबंधन नहीं होगा.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने बसपा के साथ गठबंधन करने के सवालों पर कहा कि बीजेपी का बसपा से गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गठबंधन की जरूरत ही नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने यूपी चुनाव में मायावती और बसपा को प्रासंगिक तो कहा है लेकिन गठबंधन से इनकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने उन राजनीतिक विश्लेषकों पर भी हमला बोला है जो कि भाजपा और बसपा के अघोषित गठबंधन की बातों को हवा दे रहे हैं.
Image
Caption
अमित शाह ने गठबंधन की बात तो नहीं की लेकिन काम में सहयोग देने की मांग की है. उन्होंने कहा, “बीएसपी और मायावती (Mayawati) यूपी चुनाव में प्रासंगिक हैं. वहीं बीएसपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है क्योंकि हम प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब होंगे. बीजेपी को गठबंधन की जरूरत ही नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. समर्थन अच्छा काम करने के लिए सबका चाहिए. एसपी का भी चाहिए, विपक्ष का भी चाहिए. सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी.”
Image
Caption
बसपा के वोट बैंक और मायावती के UP Election 2022 में पड़ने वाले असर पर अमित शाह ने कहा, “जाटव वोट बैंक मायावती के साथ जाएगा. इसके अलावा मुस्लिम वोट भी बड़ी संख्या में मायावती के साथ जाएगा. मुसलमान वोट बंटने से बीजेपी को फायदा होगा यह नहीं कहा जा सकता है. यह बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि इस चुनाव में बीएसपी की प्रासंगिकता खत्म हो गई है.”
Image
Caption
गौरतलब है कि UP Election 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेतृत्व ने बसपा या मायावती पर कोई बड़ा हमला नहीं बोला है. इसके अलावा प्रत्येक इंटरव्यू में भी बीजेपी के लगभग सभी नेता मायावती से जुड़े सवालों को ज्यादा महत्व ना देकर बचते नजर आते हैं. ठीक इसी तरह UP Election 2022 मायावती नाम मात्र की ही सक्रिय हैं. इसे बीएसपी के लिहाज से अब तक का सबसे ठंडा चुनाव माना जा रहा है.