उत्तर प्रदेश में आज दूसरे फेज की वोटिंग हुई है तो गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव हो गए हैं. आज चुनाव प्रचार में मुस्लिम महिलाओं के मुद्दे को बार-बार उठाया गया. पीएम मोदी ने पंजाब और यूपी की रैली में तीन तलाक कानून और मुस्लिम बच्चियों के कल्याण की बात की है. बीजेपी प्रतिनिधि दल ने मुस्लिम महिलाओं को वोटिंग नहीं करने देने का भी आरोप लगाया है.
Slide Photos
Image
Caption
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं को बुर्का पहनकर पोलिंग बूथ जाने और अपनी पहचान छुपाकर मतदान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. हमने चुनाव आयोग के सामने यह मुद्दा उठाया है और आग्रह किया है कि फेक वोटिंग रोकने के लिए एक्शन लिया जाए.
Image
Caption
पीएम मोदी ने आज यूपी और पंजाब में चुनावी रैलियां की है. पीएम ने इन रैलियों में तीन तलाक कानून का जिक्र करते हुए बताया कि हमने मुस्लिम महिलाओं के साथ उनके पिताओं भाइयों के हक में भी यह कानून बनाया है. पीएम ने यह भी कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुस्लिम बच्चियों के मन में सुरक्षा का भाव आया है.
Image
Caption
एसपी सांसद शफीर्कुररहमान ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर कहा कि बीजेपी किसी गफलत में न रहे. मुस्लिम महिलाएं वोट से उनके हर आरोप का जवाब देंगी. बर्क वही सांसद हैं जिन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर कहा था कि ऐसा करने पर लड़कियां आवारगी करने लगेंगी.
Image
Caption
यूपी में अब तक किए चुनाव प्रचार में पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मुस्लिम महिलाओं का जिक्र कई बार कर चुके हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि अल्पसंख्यकों में जो असुरक्षा का भाव है उनकी सरकार में नहीं रहेगा. अल्पसंख्यक बच्चियां बेफिक्र होकर पढ़ाई-रोजगार के लिए निकल सकेंगी.
Image
Caption
हिजाब विवाद के बाद से असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में कई दलील दे चुके हैं. उन्होंने बीजेपी को जवाब देने के लिए यूपी की मुस्लिम महिलाओं से हिजाब और नकाब पहनकर वोट देने की अपील की थी.