डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शुरू हुआ. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें. इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने खास व्यवस्था की है. चुनाव आयोग ने एक मतदान केंद्र गिर वन क्षेत्र में महंत हरिदासजी उदासीन के लिए बनवाया. जंगलों में स्थापित इस केंद्र पर सिर्फ महंत हरिदासजी ने अपना वोट किया. उनके लिए चुनाव आयोग ने अलग से मतदान केंद्र की व्यवस्था की है.
महंत हरिदासजी के लिए बनाया गया अलग पोलिंग बूथ
गुजरात विधानसभा चुनाव मतदान के पहले चरण में निर्वाचन आयोग ने सोमनाथ जिले के गिर के जंगलों में जाकर एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया. यह मतदान केंद्र यहां मौजूद सिर्फ एक मतदाता महंत हरिदासजी उदासीन के लिए बनाया गया. महंत हरिदासजी ने घने जंगलों में स्थित इस पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उनके अलावा इस मतदान केंद्र पर कोई नहीं पहुंचा. यहां पोलिंग बूथ की व्यवस्था सिर्फ और सिर्फ महंत हरिदासजी के लिए की गई थी.
पढ़ें- Gujarat Election 2022 Live: 3 बजे तक 48.48% वोटिंग, तापी में सबसे ज्यादा मतदान
#ECI has set up a polling booth for only one voter, Mahant Haridasji Udasin in Banej (93-Una AC) in the dense jungles of Gir.
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) December 1, 2022
Glimpses of Haridas Ji casting his vote during 1st phase of #GujaratElections2022.#novotertobeleftbehind #GujaratAssemblyPolls #ECI #EveryVoteMatters pic.twitter.com/FhDDELyRXU
जानिए कौन हैं महंत हरिदासजी
महंत हरिदासजी उदासीन सोमनाथ जिले के गिर में स्थित घने जंगलों के बीच बानेज के बाणेश्वर महादेव मंदिर में रहते हैं. वह इस मंदिर के महंत हैं. 93 वर्षीय महंत का अपने मत का प्रयोग करने के लिए शहर में स्थित पोलिंग बूथ तक पहुंचना मुश्किल था. इसी को देखते निर्वाचन आयोग ने महंत के लिए जंगलों के बीच पोलिग बूथ बनवाया. यहां सुबह वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही महंत ने पहुंचकर मतदान किया.
जंगलों में बनाए गए सात और मतदान केंद्र
महंत हरिदासजी उदासीन के साथ ही गिर वन क्षेत्र में जनजातीय मतदाताओं के लिए 7 और पोलिंग बूथ को स्थापित किया गया है, जिसे मतदाताओं को अपने मतदान को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं गुजरात के सबसे 'खास' वोटर महंत हरिदासजी उदासीन, जिनके लिए अलग से बनाया गया पोलिंग बूथ