डीएनए हिंदी: चुनावी नतीजे सामने आने के बाद गुरुवार को सोनिया गांधी सवाई माधोपुर पहुंची, जहां सोनिया ने प्रियंका और राहुल गांधी से मुलाकात की. शुक्रवार को जन्मदिन (Sonia Gandhi Birthday) के मौके पर सोनिया राहुल और प्रियंका के साथ रहेंगी. हालांकि इस अवसर पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख गोविंद सिंह उन्हें बधाई देने पहुंच सकते हैं. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की यह मुलाकात अहम साबित हो सकती है.
दरअसल, शुक्रवार को सोनिया गांधी का जन्मदिन है. इसी के चलते वह गुरुवार को सवाई माधोपुर पहुंची. चार दिवसीय दौरे पर निकली सोनिया गांधी शुक्रवार को राहुल और प्रियंका के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी. वह 11 दिसंबर तक राजस्थान में रहेंगी. उन्होंने बताया कि संभावना है कि वह 10 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले सकती हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार का दिन महिलाओं के लिए आरक्षित है. सोनिया ने कहा कि “यह उनकी निजी यात्रा है और किसी भी नेता को न तो बुलाया गया है और न ही मिलने की अनुमति दी गई है.
अशोक गहलोत और प्रदेश प्रमुख सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात
सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर नेताओं को नहीं बुलाया गया है, लेकिन संभावना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा उनके जन्मदिन पर उनसे मिल सकते हैं.” जन्मदिन की बधाई के बहाने यह मुलाकात एक अहम हो सकती है.
10 दिसंबर से फिर शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 10 दिसंबर से दोबारा शुरू होगी. यात्रा का आज 93वां दिन था, जिसमें राहुल गांधी ने एक बार में 24 किलोमीटर की दूरी तय की. आज की यात्रा पूरी करने के बाद वह अपनी मां से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से बूंदी से रणथंभौर के लिए रवाना हुए, भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से झालावाड़ में प्रवेश किया और 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुनाव नतीजों के बीच जन्मदिन मनाने सवाई माधोपुर पहुंची सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी भी पहुंचेंगे