डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं. एमसीडी की 250 सीटों के लिए दिल्ली के लगभग 1.4 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. वोट डालने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट (Delhi Voter List) में है या नहीं. वोटिंग के दिन से पहले एक पर्ची भी मिलती है जिस पर आपके बूथ नंबर की जानकारी दी गई होती है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा तो आपको पर्ची भी नहीं मिल पाएगी. साथ ही, वोटर कार्ड (Voter Card) होने के बावजूद भी आपको वोट डालने से रोका जा सकता है. ऐसे में अभी से वोटर लिस्ट चेक कर लेना ज़रूरी है. हम आपको यहां पूरा तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकें.
दिल्ली के नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी के बीच है. इस बार नए सिरे से परिसीमन हुआ है और सीटों की संख्या 250 कर दी गई है. पिछले बार उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम थे लेकिन इस बार तीनों को एक कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली को एक ही मेयर मिलने वाला है. बीजेपी और AAP जोर लगा रही हैं कि वे इस चुनाव को अपने पाले में कर सकें.
यह भी पढ़ें- इन देशों में बिना पासपोर्ट के यात्रा कर सकते हैं भारतीय, सिर्फ दिखाना होगा आधार
पहला तरीका:-
- वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले nvsp.in पर जाएं.
- इस वेबसाइट पर 'Search in Electoral Roll' पर क्लिक करें.
- यह लिंक आपको Electoralsearch.in पर ले जाएगा.
- इस लिंक पर अपना नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, राज्य, जिला डालें.
- एक चीज़ का ध्यान रखें कि यहां जो जानकारी दिखे, वह आपके वोटर कार्ड की जानकारी से मेल खानी चाहिए.
दूसरा तरीका:-
आप अपने वोटर कार्ड पर लिखे EPIC नंबर का इस्तेमाल करके भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कैब बुक, फूड ऑर्डर से लेकर फ्लाइट स्टेटस तक, WhatsApp के इन नंबर्स पर लें पूरी सर्विस
तीसरा तरीका:-
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन भी जारी किया है. इस ऐप्लिकेशन का नाम 'निगम चुनाव दिल्ली' है. इस ऐप्लिकेशन में आप 'वोटर सर्च' लिंक पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं. इस लिंक पर अपना नाम, विधानसभा और वॉर्ड नंबर डालकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आपका Digital Life Certificate बैंक लेवल पर क्यों हो सकता है रिजेक्ट?
चौथा तरीका:-
इन तीनों तरीकों से भी अगर आपका नाम लिस्ट में न दिखे तो आपको Form 6 भरकर इसकी जानकारी देनी होगी. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. यह फॉर्म भी आपको nvsp.in पर मिल जाएगा. हालांकि, दिल्ली के लिए वोटर लिस्ट में नाम डलवाने की आखिरी तारीख निकल चुकी है लेकिन अगले चुनावों के लिए आपका नाम लिस्ट में शामिल हो जाएगा.
आपको बता दें कि एमसीडी की 250 सीटों के लिए रविवार यानी 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी. एक नगर निगम हो जाने से उसी पार्टी का मेयर बनेगा जिसको 126 सीटों पर जीत हासिल होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD Elections में डालना है वोट? जानिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका