डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के अंदर की उठापटक खत्म हो गई है. शिमला विधानसभा भवन में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. सभी विधायकों ने कांग्रेस हाईकमान की तरफ से आए आदेश का पालन करते उनके नाम पर मुहर लगा दी है. हालांकि इस बीच दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने विरोधी तेवर दिखाए, लेकिन दिल्ली का निर्णय सुनने के बाद सभी शांत हो गए. वीरभद्र सिंह खेमे को डिप्टी सीएम पद देकर संतुष्ट किया गया है. इस खेमे से मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को ही शिमला में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद सुक्खु अपने मंत्रिमंडल के नाम तय करेंगे, जिनकी शपथ ग्रहण बाद में होगी.
Congress leader Sukhwinder Singh Sukhu to be CM of Himachal Pradesh and Mukesh Agnihotri to be Deputy CM. Oath ceremony will take place tomorrow at 11 am: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/k5esMKURZB
— ANI (@ANI) December 10, 2022
पढ़ें- Himachal Pradesh New CM होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, 5 पॉइंट्स में जानिए उनके बारे में सबकुछ
राज्यपाल से की मुलाकात, सुबह 11 बजे शपथग्रहण
विधायक दल की बैठक में सुक्खू के नाम पर मुहर लगने के बाद इसकी जानकारी राज्यपाल को दी गई. बैठक से निकलकर राजभवन जाते समय कांग्रेस ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने कहा, रविवार सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई हैं. ट्रैफिक प्लान से लेकर किन सम्मानित अतिथियों को बुलाया जाना है और किसे कहां बैठाना है, सभी प्लान तैयार है. अभी हम राजभवन जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.
Shimla, #HimachalPradesh| "We will run a very good govt. Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, and Mallikarjun Kharge will attend the oath ceremony tomorrow," says Congress leader Bhupinder Singh Hooda pic.twitter.com/S31qqMlCnD
— ANI (@ANI) December 10, 2022
आगे की चुनौतियों का सामना करना है: सुक्खू
विधायक दल की बैठक में अपने नाम पर मंजूरी की मुहर लगने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी का आभार जताया. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, इस जिम्मेदारी के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभारी हूं. उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया है. अब आगे की चुनौतियों का सामना करना है.
प्रतिभा सिंह बोलीं- हाईकमान का निर्णय स्वीकार है
सुक्खू को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विधानसभा भवन के बाहर विपक्षी खेमे के समर्थकों ने हल्ला मचाना शुरू किया, लेकिन सीएम पद की होड़ में आगे मानी जा रहीं कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि उन्हें पार्टी हाईकमान का निर्णय स्वीकार है. प्रतिभा सिंह दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं और फिलहाल कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल ने लगाई सुक्खू के नाम पर मुहर, कल लेंगे सीएम पद की शपथ