डीएनए हिंदी: हिमाचल की सोलन विधानसभा (Himachal Solan Assembly Seat) से एक बार फिर कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनी राम शांडिल ने भाजपा के उम्मीदवार दामाद को पटकनी दे दी. चुनावी दंगल में ससुर ने दूसरी बार अपने दामाद और भाजपा प्रत्याशी डा. राजेश कश्यप को हरा दिया. हालांकि इस बार वोटों का अंतर 3636 रहा. जबकि 2017 में मात्र 671 था.
दरअसल सोलन विधानसभा सीट पर पिछले दो बार से ससुर और दामाद में चुनावी दंगल चल रहा है. इस सीट पर सोलन विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनी राम शांडिल और भाजपा उम्मीदवार डा. राजेश कश्यप में कांटे की टक्कर रहती है. दोनों ही नेताओं में ससुर और दामाद का संबंध है. कर्नल धनी राम शांडिल और राजेश कश्यप 2017 के विधानसभा चुनाव में आमने सामने आए थे. यहां कर्नल धनी राम शांडिल को कांग्रेस ने दूसरी बार उम्मीदवार बनाया तो वहीं नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले डा. राजेश कश्यप को भाजपा ने सोलन विधानसभा से टिकट दिया था.
ससुर ने दूसरी बार दामाद को दी मात
सोलन विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनी राम शांडिल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 3636 वोटों से भाजपा उम्मीदवार और दामाद डा. राजेश कश्यप को हरा दिया. यह पहली बार नहीं है, जब ससुर ने दामाद को हराया हो. इससे पहले भी 2017 विधानसभा चुनाव में ससुर कर्नल धनी राम शांडिल और डां राजेश कश्यप का आमना सामना शुरू हुआ था. इसमें दूसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस नेता कर्नल धनी राम शांडिल ने भाजपा उम्मीदवार और दामाद डा. राजेश कश्यप को 671 वोटों से हरा दिया था.
2012 में पहली बार सोलन से चुनाव जीते थे कर्नल धनी राम शांडिल
सोलन विधानसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनी राम शांडिल 10 साल से इस सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बहुत ही कम अंतर से अपने दामाद को इस सीट पर हराकर जीत दर्ज की थी. कर्नल धनी राम ने एक बार फिर से दामार को हराया और हैट्रिक कर तीसरी बार विधायक पद की शपथ लेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Himachal Election Result: हिमाचल में फिर ससुर की जीत, कर्नल धनीराम ने भाजपा प्रत्याशी दामाद को दूसरी बार हराया