डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) के बागी नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. गुजरात कांग्रेस के राज्य प्रमुख की भूमिका संभाल चुके हार्दिक पटेल अब बीजेपी के हो गए हैं.
हार्दिक पटेल 11 बजे गुजरात स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर कमलम पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे. उन्होंने हार्दिक पटेल को सदस्यता दिलाई है.
Hardik Patel के खिलाफ चल रहे हैं 23 केस, क्या चुनाव लड़कर बन पाएंगे 'माननीय'?
कांग्रेस के खिलाफ BJP के लिए रणनीति तैयार करेंगे हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कहा कि मैं आज एक नए चैप्टर की शुरुआत कर रहा हूं. मैं एक छोटे सिपाही के तौर पर काम करूंगा. हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस से नाखुश विधायकों सहित लोगों को (बीजेपी) में शामिल होने के लिए कहा जाएगा. पीएम मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं.
BJP में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने क्या कहा?
हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने से पहले पार्टी में जाने की वजह भी बताई है. उन्होंने जनहित और प्रदेशहित में बीजेपी में शामिल होने की बात कही है. हार्दिक पटेल ने यह भी कहा है कि वह राष्ट्र सेवा के छोटे सिपाही बनेंगे.
कभी Modi-Shah के लिए बन गए थे सबसे बड़ी चुनौती, आज BJP में शामिल हो गए हार्दिक पटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP में शामिल हुए हार्दिक पटेल, बन गए मोदी-शाह के भरोसेमंद सिपाही