डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों की फौज उतारने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तंज कसा है. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का खौफ भाजपा पर चढ़ गया है. इसी कारण भाजपा ने अपनी पूरी ताकत यहां झोंक दी है. आप के गुजरात सह-प्रभारी चड्ढा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एकतरफ भाजपा की डबल इंजन सरकार ने गुजरात में महंगाई दी है, वहीं दूसरी तरफ, आप हर परिवार के लिए 30,000 रुपये की सौगात लाई है. 2014 से लेकर 2022 तक भाजपा के डबल इंजन ने गुजरात और देश के आम आदमी की जेब पर डाका डाला है. अगर गुजरात के लोग इस महंगाई से बचना चाहते हैं तो उनके पास केवल आप ही एक ही उपाय है.
पढ़ें- Gujarat Election: गढ़ वाघोडिया में हार सकती है भाजपा! बागियों ने राह में बिछाए कांटे
पीएम से सांसद तक, हर कोई आप को रोको अभियान में जुटा
चड्ढा ने मीडिया से कहा, कई बार से गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा का वॉक-ओवर होता था. ना प्रचार, ना इश्तेहार और ना दम झोंकने की जरूरत, भाजपा हर बार ऐसे ही जीतती थी. इस बार आप और अरविंद केजरीवाल के गुजरात आगमन से भाजपा की हवाइयां उड़ गई हैं. उन्होंने कहा, इसी कारण प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के साथ अपने 10 से ज्यादा मुख्यमंत्री और 150 से ज्यादा सांसद, अनगिनत एमएलए व मंत्री चुनाव मैदान में उतारकर पूरी जान झोंकनी पड़ रही है.
Dear Gujaratis,
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 25, 2022
AAP Govt in Punjab has notified implementation of OPS securing future of 1.75 lakh+ Govt employees.
Our ‘Kejriwal ki Guarantee’ for Gujarat govt employees - AAP will implement OPS in Gujarat too after forming Govt.
Jo kaha, woh kiya!#EkMokoKejriwalNe pic.twitter.com/zn9SNnerbt
पढ़ें- Gujarat Elections: पहले चरण में 211 उम्मीदवार 'करोड़पति', इस पार्टी से सबसे ज्यादा
हर परिवार को देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली
चड्ढा ने कहा, आप की सरकार बनने पर गुजरात के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही हर महिला को 1,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. बेरोजगारों को हर महीने 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देकर सहायता की जाएगी. हर बच्चे को विश्वस्तरीय स्कूल व मुफ्त शिक्षा और हर गुजराती को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.
पढ़ें- इन सीटों पर भाजपा को हो सकता है नुकसान, जानिए क्यों नहीं हैं जीतने के आसार
मोरबी ब्रिज हादसे की जांच कराएंगे
चड्ढा ने कहा, मोरबी ब्रिज की दर्दनाक तस्वीरें भ्रष्टाचार का उदाहरण हैं. घड़ी बनाने वाली कंपनी ब्रिज की मरम्मत का काम दे दिया. कंपनी ने 2 करोड़ रुपये लेकर महज 12 लाख रुपये खर्च किए और 6 महीने का काम 2 महीने में आधाअधूरा करके ब्रिज खोल दिया. यह भ्रष्टाचार है. हमारी सरकार आएगी तो मोरबी की घटना की जांच करेगी और भ्रष्टाचार करने वालों को जेल में डालेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राघव चड्ढा का दावा- भाजपा में केजरीवाल का खौफ, इसलिए झोंकी गुजरात में पूरी ताकत