डीएनए हिंदीः गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव (Gujarat and Himachal Pradesh Election) की तारीखों का आज ऐलान किया जा सकता है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इसमें तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर और गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है.
Election Commission of India to hold a press conference later today, in Delhi. The election schedule of Assembly elections to Gujarat and Himachal Pradesh to be announced. pic.twitter.com/Xd2NGdfnmQ
— ANI (@ANI) October 14, 2022
बता दें कि दोनों की राज्यों में बीजेपी की सरकार है. यहां पिछले महीने भर में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ दौरे किए हैं. इन राज्यों में साल के अंत तक चुनाव की अटकलें लगाई जा रही थी. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ हो जाएगा कि इन राज्यों में चुनाव कब कराए जाएंगे.
पिछली बार क्या रहे थे नतीजे
गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 182 में से 99 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थी. बीजेपी ने नतीजों के बाद विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था. हालांकि बाद में इनकी जगह सितंबर 2021 में भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया. दूसरी तरफ हिमाचल में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को चुनाव में सिर्फ 21 सीटों पर ही जीत मिली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुजरात-हिमाचल चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, BJP के लिए घर बचाने की चुनौती