डीएनए हिंदी: Gujarat Elections: गुजरात चुनाव को लेकर आए सियासी दावपेच शुरू हो गए हैं. इस चुनावी समर राजनीतिक पार्टियां अपना भाग्य आजमाने के लिए जनता को आशा की नजर से देख रही हैं. साथ ही चुनावी गठजोड़ से भी गुरेज नहीं कर रही है. हाल ही में यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बुधवार को कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस का समर्थन करती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.

सोलंकी बुधवार शाम गुजरात के पाटन जिले के राधनपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन! ‘गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा’ शुरू करेगी कांग्रेस

सोलंकी एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें वह ये बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "चाहे शंकर सिंह जी (शंकर सिंह वाघेला), छोटूभाई वसावा, एनसीपी या कोई और, अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देती है, तो हम इससे कोई ऐतराज नहीं है. हम समर्थन का स्वागत करेंगे. हमें भाजपा जैसी फासीवादी सांप्रदायिक पार्टी के खिलाफ लड़ना है. भाजपा जनविरोधी पार्टी है, इसने महंगाई हो, जहरीली शराब हो, मोरबी पुल की घटना हो, ऐसी स्थितियों से लोगों की रक्षा करने में असमर्थ रही है."

अपने बयान के बारे में साफ करते हुए भरत सिंह सोलंकी ने मीडिया को बताया, "अगर आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करती है, तो इसमें गलत क्या है?" हालांकि, सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नहीं बल्कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं.

ये भी पढ़ें - Gujarat Election: जहां से आडवाणी ने शुरू की थी रथ यात्रा, वहां जीत को तरसती है भाजपा

उधर अपनी सियासी धूरी को मजबूत करे बार-बार गुजरात के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधते रहे हैं. अपनी रैलियों में केजरीवाल ने आप के लिए वोट मांगा, लोगों से कांग्रेस को वोट न देने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा और कांग्रेस एक साथ थे और आरोप लगाया कि भाजपा इतने लंबे समय से गुजरात पर शासन कर रही है, इसके पीछे कांग्रेस ही जिम्मेदार है क्योंकि वह बेसहाय होकर विपक्ष में रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat Elections Congress leader bharatsinh solanki statement - Our party welcome AAP support
Short Title
कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी का बयान - आप के सपोर्ट से हमारी पार्टी को नहीं है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bharatsinh Solanki
Caption

Bharatsinh Solanki

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी का बयान - AAP के सपोर्ट का हमारी पार्टी करेगी स्वागत