डीएनए हिंदी: गुजरात (Gujarat Electon 2022) विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस (Congress) अपने नवनिर्वाचित विधायकों को गुजरात से बाहर भेजेगी. सूत्रों के मुताबिक खास रणनीति के तहत कांग्रेस यह कदम उठा रही है. कांग्रेस को डर है कि अगर बीजेपी की सीटें कम आईं तो हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) पर उतर सकती है. विधायकों के खरीद-फरोख्त का डर कांग्रेस को सता रहा है. कांग्रेस गुजरात प्रभारी रघु शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचित विधायकों को सौदे बचाने की कोशिश शुरू की जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, वहीं कांग्रेस मतगणना से पहले ही विधायक बचाने की तैयारी में जुट गई है. आम आदमी पार्टी यह जानती है कि गुजरात में जड़ें जमाना आसान नहीं है. पार्टी की स्टेट यूनिट के प्रमुख गोपाल इटालिया ने वोटरों को धन्यवाद दिया है.
Gujarat, Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022 Live: किसके सिर सजेगा ताज, किसे मिलेगी हार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना
क्यों नवनिर्वाचित विधायकों को बाहर भेजेगी कांग्रेस?
कांग्रेस नेताओं ने रघु शर्मा और जीपीसीसी अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की अध्यक्षता में बैठक की, जहां उन्होंने उन 179 सीटों का आकलन किया, जहां कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नेताओं ने निर्वाचित विधायकों को बीजेपी द्वारा 'अवैध शिकार' से बचाने के लिए गुजरात से बाहर भेजने की योजना पर भी चर्चा की.
Himachal Pradesh Election Result: इन VIP सीट्स पर रहेगी सभी की नजर, CM से लेकर राजा का बेटा मैदान में
गुजरात जीत पर क्यों है कांग्रेस को भरोसा?
कांग्रेस प्रवक्ता हेमांग रावल को भरोसा है कि गुजरात में उनकी सरकार बन रही है. 182 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस का दावा है कि वह 95 से 105 सीटें हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी बीजेपी को 80 सीटों पर सिमट जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नवनिर्वाचित विधायकों को गुजरात से बाहर भेजेगी कांग्रेस, क्या है वजह?