डीएनए हिंदीः गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) के पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण में 19 जिलों की कुल 89 सीटों पर मतदान होना है. इसमें कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के इलाके शामिल हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 बजे तक लाइन में लगने वाले सभी मतदाताओं को वोट देने की इजाजत दी जाती है. इस बार बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. 

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022,  पहले चरण के मतदान 

• 19  जिलों में मतदान होगा (कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात)

• 89 सीटों पर मतदान

• 788 कुल उम्मीदवार, 718 पुरुष उम्मीदवार - 70 महिला उम्मीदवार

• 39 राजनीतिक दल

कुल मतदाता: 2,39,76,670
     1,24,33,362 पुरुष मतदाता
     1,1,5,42,811 महिला मतदाता 
      497 ट्रांसजेंडर मतदाता

• 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाता: 5,74,560

• 99 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: 4,945

सेवा मतदाता: कुल 9,606 ,9,371 पुरुष, 235 महिलाएं

NRI मतदाता: कुल 163, 125 पुरुष, 38 महिलाएं

मतदान केंद्र स्थान: 14,382, शहरी क्षेत्रों में 3,311 और, ग्रामीण क्षेत्रों में 11,071

मतदान केन्द्र: 25,430, शहरी क्षेत्रों में 9,014 और 16,416 ग्रामीण मतदान केंद्र

विशेष मतदान केंद्र: 89 आदर्श मतदान केंद्र,
   विकलांग व्यक्तियों द्वारा संचालित 89 मतदान केंद्र,
   89 इको फ्रेंडली मतदान केंद्र,
   611 सखी मतदान केंद्र,
   18 युवा मतदान केंद्रों पर तैनात रहे

ईवीएम-वीवीपैट: 34,324 बीयू, 34,324 सीयू और 38,749 वीवीपैट

• मतदान स्टाफ का विवरण: कुल 1,06,963 कर्मचारी/अधिकारी
   27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान कर्मी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat Elections 2022 first phase voting bjp aap congress candidates know everything
Short Title
39 पार्टियां, हर सीट पर 9 प्रत्याशी... 10 फीसदी महिला उम्मीदवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वोटिंग करती महिलाएं
Caption

वोटिंग करती महिलाएं

Date updated
Date published
Home Title

39 पार्टियां, हर सीट पर 9 प्रत्याशी... 10 फीसदी महिला उम्मीदवार, जानें पहले चरण के मतदान की पूरी ABCD