डीएनए हिंदी: गुजरात चुनाव से पहले ही अहमदाबाद से नई दिल्ली तक सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसबार गुजरात में AAP लगातार बीजेपी पर हमलावर है. प्रधानमंत्री पर गुजरात AAP प्रमुख की टिप्पणी के बाद दोनों दलों के बीच चल रहे शब्द बाण और तेज हो गए हैं. शुक्रवार को भाजपा ने AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री की मां का कथित तौर पर उपहास उड़ाने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद कहा कि राज्य के लोग इसके लिए पार्टी को सबक सिखाएंगे.

गौरतलब है कि गुरुवार को इटालिया का एक पुराना वीडियो सामने आया था, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबा का कथित तौर पर मजाक उड़ाते हुए सुने जा सकते हैं. इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी कथित तौर पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.

पढ़ें- AAP के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, "अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहकर आपको गुजरात में राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करने में मदद मिलेगी तो आप गलत हैं. इस गलती के लिए गुजरात और गुजराती लोग आगामी चुनावों में आपसे राजनीतिक कीमत अदा करवाएंगे."

पढ़ें- Gujarat में लगे अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर, AAP ने बताया BJP की हरकत

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि गोपाल इटालिया ने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. उन्होंने दावा किया कि गुजरात के AAP नेता ने कई ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनमें उन्होंने हिंदू समाज और मंदिर जाने वाली महिलाओं का "अपमान" किया है.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat Election Smriti Irani says AAP will pay the price for abusing PM Narendra Modi Mother
Short Title
Gujarat Election: 'AAP को पीएम की मां को ‘अपशब्द’ कहने की कीमत चुकानी होगी'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फोटो-PTI)
Caption

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Gujarat Election: AAP को पीएम की मां को ‘अपशब्द’ कहने की कीमत चुकानी होगी- स्मृति ईरानी