डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार हैं. इस बीच आए एग्जिट पोल्स (Gujarat Exit Poll Results) ने बीजेपी को एक बड़ी राहत दी है क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल्स राज्य में बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं. पार्टी 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिकॉर्ड वोट प्रतिशत हासिल करने के साथ ही एग्जिट पोल्स में औसतन 130 सीटों तक जा रही है जो कि बीजेपी की प्रचंड जीत का संकेत दे रहा है. सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही विपक्षी कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से विपक्ष में ही बैठना पड़ सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी का खाता तो खुल रहा है लेकिन सत्ता में आने के अरविंद केजरीवाल का दावा भी हवा-हवाई साबित होता दिख रहा है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा किया गया सर्वे बता रहा है कि राज्य में बीजेपी करीब 167 सीटें तक जीत सकती है जो कि एक ऐतिहासिक अनुमान हो सकता है. इसके अलावा इस सर्वे का कहना है कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की स्थिति राज्य में बेहद खराब होने वाली है. अनुमान है कि कांग्रेस को करीब 4 सीटें जीत सकती है. यदि यह सर्वे सच होता है तो यह बीजेपी के लिए अब तक की सबसे ऐतिहासिक जीत हो सकती है क्योंकि पार्टी गुजरात में कभी इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई है. 

गुजरात एग्जिट पोल LIVE: BJP को एग्जिट पोल दे रहा बहुमत, कांग्रेस और AAP को लगा झटका!

पिछले चुनाव में लगा था झटका

गुजरात के 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ 2017 में जमकर प्रचार किया था. इसके चलते पीएम मोदी को खूब मेहनत करनी पड़ी थी. ऐसे में बीजेपी केवल 99 सीटों पर सिमट गई थी और कांग्रेस ने 77 का आंकड़ा छू लिया था. पार्टी का यह 22 साल का सबसे खराब प्रदर्शन था. 

हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल LIVE: कांग्रेस को 25, आप को 3, जानें बीजेपी का मिली कितनी सीटें

2002 में भी नहीं हुई थी इतनी बड़ी जीत

बीजेपी ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के आने के बाद 127 सीटों का आंकड़ा छुआ. पार्टी को 2002 में ऐतिहासिक बहुमत हासिल हुआ था. यह ऐसा वक्त था जब गुजरात दंगों के कारण राज्य में ध्रुवीकरण हावी था. ऐसे में कांग्रेस यहां हाशिए पर चली गई थी. ऐसे में बीजेपी इसके बाद 2007, 2012 और 2017 में भी  कम सीटें ही लेकर आई थीं. इसके चलते बीजेपी को अपने अभेद्य किले के दरकने का डर सताने लगा था. ऐसे में बीजेपी ने इस बार इस चुनाव में पूरी ताकत लगा दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat Election Exit Poll Results BJP break own record victory wave seen exit polls
Short Title
क्या गुजरात में BJP तोड़ेगी अपनी ही जीत का रिकॉर्ड, एग्जिट पोल में दिखी लहर
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात में फिर चलेगा मोदी मैजिक!
Caption

गुजरात में फिर चलेगा मोदी मैजिक!

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में 2002 से भी बड़ी जीत की ओर BJP? एग्जिट पोल में बंपर लहर