डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग आज गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसको लेकर चुनाव आयोग आज दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर 12 बजे गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.

गुजरात में 25 साल से भाजपा का राज
गुजरात राज्य को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात से ही संबंध रखते हैं. इसबार गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले मोरबी में हादसा हुआ है, वह भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. राज्य में इसबार आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. कहा जा रहा है कि आप भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी.

पिछले चुनाव में क्या रहा परिणाम
गुजरात में हुए पिछले विधानसभा में भले ही भाजपा ने बाजी मार ली हो लेकिन कांग्रेस से उसे कांटे की टक्कर मिली थी. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी.

हिमाचल चुनाव का पहले ही हो चुका है ऐलान
चुनाव आयोग ने 2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी.

पढ़ें- Gujarat Election: जहां से आडवाणी ने शुरू की थी रथ यात्रा, वहां जीत को तरसती है भाजपा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखकर आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. दोनों राज्यों में 2017 में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gujarat election date announcement election commission press conference today
Short Title
Gujarat Elections: गुजरात में कब होंगे चुनाव? निर्वाचन आयोग आज करेगा शेड्यूल का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात में चुनाव का ऐलान आज
Caption

गुजरात में चुनाव का ऐलान आज

Date updated
Date published
Home Title

Gujarat Elections: गुजरात में कब होंगे चुनाव? निर्वाचन आयोग आज करेगा शेड्यूल का ऐलान