डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग आज गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसको लेकर चुनाव आयोग आज दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर 12 बजे गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
Election Commission to hold a press conference today to announce the schedule of the Gujarat Assembly elections
— ANI (@ANI) November 3, 2022
गुजरात में 25 साल से भाजपा का राज
गुजरात राज्य को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात से ही संबंध रखते हैं. इसबार गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले मोरबी में हादसा हुआ है, वह भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. राज्य में इसबार आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. कहा जा रहा है कि आप भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी.
पिछले चुनाव में क्या रहा परिणाम
गुजरात में हुए पिछले विधानसभा में भले ही भाजपा ने बाजी मार ली हो लेकिन कांग्रेस से उसे कांटे की टक्कर मिली थी. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी.
हिमाचल चुनाव का पहले ही हो चुका है ऐलान
चुनाव आयोग ने 2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी.
पढ़ें- Gujarat Election: जहां से आडवाणी ने शुरू की थी रथ यात्रा, वहां जीत को तरसती है भाजपा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखकर आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. दोनों राज्यों में 2017 में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat Elections: गुजरात में कब होंगे चुनाव? निर्वाचन आयोग आज करेगा शेड्यूल का ऐलान