डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव में आप ने कंचन जरीवाला को उम्मीदवार बनाया लेकिन जरीवाला ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. आप ने आरोप लगाया कि उन्हें बीजेपी ने कि़डनैप करवाया था औऱ दबाव बनाकर उनसे नामांकन वापस करवाया है. इस मुद्दे पर अब जरीवाला खुद सामने आए हैं.  उन्होंने कहा है कि आप ने जो आरोप लगाए हैं वह सभी बेबुनियाद हैं क्योंकि उन्होंने अपना नामांकन पारिवारिक कारणों के चलते वापस लिया है. 

दरअसल, सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके साथ ही जरीवाला ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा है कि उन पर बीजेपी ने किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया है और उन्होंने अपने निजी कारणों के चलते नामांकन वापस लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी की एक बात पर कैसे साथ आ रहे G-20 देश, क्या शांति संदेश पर एकजुट हो जाएगी दुनिया?  

एक इंटरव्यू के दौरान कंचन जरीवाला ने कहा है कि किसी के दबाव में नामांकन वापस नहीं लिया है और ना इसके लिए उनका या उनके परिवार का अपहरण किया गया था. पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और लोगों के आम आदमी पार्टी के खिलाफ आने वाले ओपिनियन के चलते और पारिवारिक कारणों के चलते नामांकन वापस लिया है. उन्होंने कहा है कि आप के गुजरात में जीतने के खास चांस नहीं है. 

जरीवाला ने अपने राजनीतिक समर्थन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मेरा फॉर्म भरने के बाद मैंने लोगों से और समाज के लोगों से बात की. मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी लोगों से बात की. वो मेरा इसलिए सपोर्ट नहीं करेंगे, क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं. मैं अपने समाज के लोगों के पास गया तो उन्होंने बोला कि ये राष्ट्रीय विरोधी पार्टी है. इसलिए मैं मानसिक तनाव में चला गया था. इसलिए मैंने उम्मीदवारी वापस लेने का मन बनाया."

इसके अलावा अब कंचन जारीवाला ने आम आदमी पार्टी के ही प्रत्याशी को आड़े हाथों लिया है. जरीवाला ने बताया है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सूचित किया कि मैंने अपना नामांकन अपनी मर्ज़ी से वापस लिया है. मुझे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार असलम सायकलवाला से जान का खतरा है जिसके लिए मुझे सुरक्षा दी जाए और मेरे परिवार को भी सुरक्षा दी जाए. 

डिंपल के सामने BJP ने दिया शिवपाल के करीबी को टिकट, दिलचस्प हुआ मैनपुरी का सियासी मुकाबला

गौरतलब है कि जरीवाला के नामांकन वापस लेने को आप ने बीजेपी की दबाव की रण नीति बताया था जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग भी लिखी थी. अब जरीवाला ने आप की ही मुसीबतें बढ़ा दी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat Election 2022 Kanchan Jariwala rejected AAP's claims withdrew nomination due personal reasons
Short Title
कंचन जरीवाला ने AAP के दावों को किया खारिज, बोले- निजी कारणों के चलते वापस लिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Election 2022 Kanchan Jariwala rejected AAP's claims withdrew nomination due personal reasons
Date updated
Date published
Home Title

कंचन जरीवाला ने AAP के दावों को किया खारिज, बोले- निजी कारणों के चलते वापस लिया नामांकन