डीएनए हिंदी: एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चुनाव के समय टिकट बंटवारे को लेकर फिट बैठती है. कांग्रेस के लिए गुजरात चुनाव में एक बड़ी समस्या यह खड़ी हुई है कि पार्टी के नेता टिकट  को लेकर टकराव पैदा कर रहे हैं जिसका उदाहरण जमालपुर-खड़िया सीट देखने को मिला है. यहां टिकट न मिलने पर टिकट के दावेदार नेताओं के समर्थकों ने अपनी ही पार्टी के दफ्तर धावा बोल दिया है. इन कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर पार्टी के पोस्टर तक जलाए हैं. 

दरअसल, गुजरात की जमालपुर-खड़िया सीट से मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला को इस बार कांग्रेस ने टिकट दिया है. खास बात यह है कि खेड़ावाला को टिकट देकर कांग्रेस ने अपने ही सिर पर मुसीबत मोल ले ली है. लोगों का कहना है कि  कांग्रेस के नेतृत्व ने टिकट बंटवारे में जमकर धांधली की है. 

विधायकी का टिकट न मिलने पर अहमदाबाद पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरना तक दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने टिकट के बदले खेड़ावाला से पैसे लिए हैं और इसीलिए पार्टी के लिए यह एक खतरा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मुस्लिम बहुल सीट से युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद शाहनवाज शेख की दावेदारी को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है जो कि एक बड़ा विषय है. 

BJP को घेरकर खुद फंस जाती है कांग्रेस, गुजरात में भी नेताओं के बयान बढ़ाएंगे मुसीबत!

विधायकी का टिकट न मिलने पर अहमदाबाद पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरना तक दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने टिकट के बदले खेड़ावाला से पैसे लिए हैं और इसीलिए पार्टी के लिए यह एक खतरा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मुस्लिम बहुल सीट से युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद शाहनवाज शेख की दावेदारी को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है जो कि एक बड़ा विषय है. 

MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सभी 250 प्रत्याशी किए घोषित

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जिन विधायक खेड़ावाला को टिकट दिया गया है, उनका टिकट रद्द किया जाए और उस नेता को टिकट दिया जाए जिसे वे चाहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे मौजूदा विधायक को फिर से टिकट मिलने के पूरी तरह खिलाफ हैं. उन्होंने पार्टी को पैसे देकर टिकट खरीदा है जिसमें मुख्य भूमिका भरत सिंह सोलंकी की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat Election 2022 Congress workers attacked own party office opposition got upset amidst rising political
Short Title
अपने ही पार्टी दफ्तर पर कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Election 2022 Congress workers attacked own party office opposition got upset amidst rising political
Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस नेताओं की अपने ही पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़, पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप