डीएनए हिंदी: गुजरात में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया गुजरात में आप की जीत होगी.उन्होंने लिखकर दे दिया कि गुजरात में आप की सरकार बन रही है. केजरीवाल ने सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजन (Old Pension Scheme) को लागू करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. अब गुजरात की बारी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. 

वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है बीजेपी

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात (BJP Gujarat) के लोगों पर हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ कुछ भी कर लो, लेकिन लोगों पर हमला न करें. इसबीच ही केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है. बीजेपी की गारंटी है कि हर वार्ड में एक वीडियो की दुकान खोलेंगे. केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने आके कहा कि बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी को वोट देने की बात कहने आप पर आ जा रहे हैं. उन्हें रोक जा रहा है. 

पढ़ें- सावधान! हैकर्स ने 48 करोड़ WhatsApp यूजर्स का डाटा किया हैक, इनमें 61 लाख भारतीय भी शामिल
 

बीजेपी का वोटर बेस आप को देने जा रहा है वोट

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार बीजेपी का वोटर बेस आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रहा है. इस बार गुजरात को बदलाव की जरूरत है. इसलिए वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को  तो ढूंढने पर भी वोटर नहीं मिल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gujarat assembly election arvind kejriwal held press conference and written aap will winning in gujarat
Short Title
अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- 'लिखकर दे दिया, गुजरात में बन रही है AAP की सरकार'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
arvind kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- 'लिखकर दे दिया, गुजरात में बन रही है AAP की सरकार'