डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस बात से इनकार किया है कि अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) में उनकी पार्टी की भूमिका कांग्रेस (Congress) के वोट में सेंध लगानी होगी. उन्होंने राज्य में लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में कायम रहने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. 

असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) समान नागरिक संहिता और महरौली हत्याकांड जैसे मुद्दे उठाकर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ‘मुसलमान-विरोधी विमर्श’ गढ़ने की चेष्टा कर रही है. कच्छ जिले में चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने इस दावे का खंडन किया कि AIMIM वोट कटुआ पार्टी है. कच्छ जिले में विधानसभा की दो सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है. 


Gujarat Election 2022: राघव चड्ढा का दावा- भाजपा में केजरीवाल का खौफ, इसलिए झोंकी गुजरात में पूरी ताकत

'कांग्रेस अपनी खामियों को छिपा रही है'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कांग्रेस हमारे विरुद्ध आरोप क्यों लगा रही है? क्या यह अपनी कमियों को ढ़कना नहीं है? बीजेपी पिछले 27 सालों से गुजरात में सत्ता में है और विपक्ष में बस कांग्रेस है. कांग्रेस को बीजेपी को हराने से किसने रोका था और वह करीब तीन दशक तक उसे हराने में विफल क्यों रही? कांग्रेस को पहले इस प्रश्न का उत्तर देना चाहिए.'

क्या BJP की टीम बी है AIMIM?

कांग्रेस ने AAP और AIMIM पर BJP की बी-टीम होने का आरोप लगाया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं यहां किसी के वोट में सेंध लगाने नहीं आया हूं. हम BJP का मुकाबला करने के लिए यहां आये हैं.' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात विधानसभा की 182 में से बस 13 सीटों पर लड़ रही है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस 169 सीट जीते और सरकार बनाए. यह बीजेपी से टक्कर लेने की उसकी  अक्षमता और अनिच्छा ही है कि वह  27 सालों से सत्ता में है. उसी  के कारण बीजेपी जीत रही है.

Gujarat Election: गढ़ वाघोडिया में हार सकती है भाजपा! बागियों ने राह में बिछाए कांटे

'कांग्रेस-बीजेपी में हो गया है गुप्त समझौता'

AIMIM प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में बीजेपी के साथ समझौता कर लिया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने संदेह जताया कि क्या यह गुप्त समझौता था.

उन्होंने कहा, 'यदि AIMIM पर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया जाता है तो हम भी कांग्रेस के बारे में वैसा ही कह सकते हैं. क्या अमेठी में राहुल गांधी की हार बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच गुप्त समझौते का उदाहरण थी? क्योंकि वह दो सीटों से चुनाव लड़े थे और एक से जीत गये एवं अमेठी में हार गए.'

Gujarat Elections: पहले चरण में 211 उम्मीदवार 'करोड़पति', इस पार्टी से सबसे ज्यादा

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि किसी अन्य राजनीतिक दल की भांति एआईएमआईएम भी गुजरात में चुनाव लड़ रही है. हमने शुरू में 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन हमारा एक उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल हो गया. इसलिए अब हम 13 सीटों पर लड़ रहे हैं. मुझे जनसमर्थन मिलने का विश्वास और उम्मीद है.

किन इलाकों में चुनाव लड़ रही है AIMIM?

AIMIM पहली बार गुजरात में विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी है. वह मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है जो पारंपरिक रूप से कांग्रेस के गढ़ रहे हैं. बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी विमर्श गढ़कर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा इस चुनाव प्रचार में जानबूझकर उठाया गया है. 

उन्होंने कहा, 'बीजेपी सांप्रदायिक विमर्श गढ़ने के लिए ऐसे मुद्दों को उठा रही है. बीजेपी मुसलमानों के लिए समान नागरिक संहिता लाने की कोशिश कर रही है और हिंदुओं के लिए यह हिंदू संहिता होगी. वह लोगों को बांटने का प्रयत्न कर रही है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat Assembly Election 2022 Asaduddin Owaisi AIMIM BJP Congress Politics
Short Title
गुजरात में 27 सालों से क्यों काबिज है BJP? असदुद्दीन ओवैसी ने बताई वजह  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- फेसबुक)
Caption

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- फेसबुक)

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में 27 साल से क्यों काबिज है BJP? असदुद्दीन ओवैसी ने बताई वजह