डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) को अपनी जीत का भरोसा है. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को लिखित में दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात में सरकार बनाएगी. अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के लिए अगले साल 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन योजन लागू करने का वादा किया है. 

सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और गुजरात में भी ऐसा ही होगा. उन्होंने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इतने डरे हुए हैं कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए समर्थन को खुलकर स्वीकार करने से हिचक रहे हैं. 

Gujarat Elections: सूरत में AAP नेता गोपाल इटालिया की जनसभा में पत्थरबाजी, एक बच्चा घायल, BJP पर लगा आरोप

गुजरात चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल ने की है भविष्यवाणी

केजरीवाल ने कहा, 'मैं आप सबके सामने लिखित रूप से एक भविष्यवाणी करने जा रहा हूं. लिख लीजिए कि AAP गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को इन लोगों से छुटकारा मिलेगा.'

गुजरात में 27 साल से क्यों काबिज है BJP? असदुद्दीन ओवैसी ने बताई वजह  

अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद अपनी भविष्यवाणी एक कागज पर लिखी और इसे मीडियाकर्मियों को दिखाया. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पुरानी पेंशन योजना समेत अन्य मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों से राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करने का आग्रह किया. 


क्यों पुरानी पेंशन स्कीम पर हो रहा है हंगामा?

गुजरात सरकार ने एक अप्रैल 2005 को या उसके बाद सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों के लिए नई अंशदायी पेंशन योजना (NPS) की घोषणा की थी. इसे लेकर कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने कहा था कि नई पेंशन उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी जो अप्रैल 2005 से पहले भर्ती हुए थे. 

असदुद्दीन ओवैसी बोले- केजरीवाल ने बदनाम किया, लेकिन अब्दुल इनकी सभा में दरी बिछाएगा

कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करते हुए गुजरात में सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया. सरकारी कर्मचारियों का मानना है कि नयी पेंशन योजना सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में नहीं है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, '31 जनवरी तक हम गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए एक अधिसूचना जारी करेंगे. मैं सिर्फ कह नहीं रहा हूं. पंजाब में हमने अधिसूचना जारी की है.'

सरकारी कर्मचारियों को लुभाना चाह रहे हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्य अनुबंधित कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, राज्य परिवहन कर्मियों, ग्रामीण कम्प्यूटर उद्यमियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों के ग्रेड वेतन, स्थायी नौकरी, वेतन वृद्धि और तबादलों से संबंधित विभिन्न मुद्दे हैं. 

असदुद्दीन ओवैसी बोले- केजरीवाल ने बदनाम किया, लेकिन अब्दुल इनकी सभा में दरी बिछाएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि हम उनके मुद्दे हल करेंगे. मैं हाथ जोड़कर उनसे पार्टी को चुनाव जिताने का अनुरोध करता हूं, सरकारी कर्मचारियों का सहयोग महत्वपूर्ण है. मैं उनसे एक-एक वोट आप को देने की अपील करता हूं.'


BJP पर बौखलाने का आरोप लगा रहे हैं अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि BJP बौखला गयी है क्योंकि उसे हार दिखायी दे रही है और कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा, '27 साल में यह पहली बार है कि भाजपा इतनी बौखला गयी है. आप सड़क पर जाइए और लोगों से पूछिए वे किसे वोट देंगे. वे आप या भाजपा कहेंगे. जो कहते हैं कि वे भाजपा को वोट देंगे, वे पांच मिनट बाद बताएंगे कि वे और उनका पूरा मोहल्ला झाडू के लिए वोट करने जा रहे हैं.'

AAP नेता ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि हर कोई आप को वोट देने के लिए BJP का साथ छोड़ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया, 'हमने कई राज्यों में चुनाव लड़े लेकिन गुजरात पहला राज्य है जहां लोग यह बताने से डर रहे हैं कि वे किसे वोट देंगे. आम आदमी डरा हुआ है. दूसरा, कांग्रेस के मतदाता ढूंढे़ नहीं मिल रहे हैं और तीसरा भाजपा के समर्थक बड़ी संख्या में आप को वोट देने जा रहे हैं.' गुजरात में दो चरणों में एक तथा पांच दिसंबर को मतदान होना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat Assembly Election 2022 Arvind Kejriwal vows implement Old Pension Scheme AAP Manifesto
Short Title
गुजरातियों से अरविंद केजरीवाल का वादा- सरकार बनी तो लागू करेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Twitter/AAP)
Caption

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Twitter/AAP)

Date updated
Date published
Home Title

गुजरातियों से अरविंद केजरीवाल का वादा- सरकार बनी तो लागू करेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम