डीएनए हिंदी: गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. आज राज्य की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गृहजिले समेत अमित शाह (Amit Shah) का इलाका भी शामिल है. ऐसे में यह चरण बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी भी मतदान के लिए गुजरात के गांधीनगर पहुंच गए हैं. इस दौरान वे रविवार को अपनी मां हीराबा से भी मिले थे.
आपको बता दें कि उत्तर व मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जिलों की आखिरी 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसमें 74 सामान्य, 6 एससी और 13 सीटें एसटी हैं. इस दौरान कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. खास बात यह है कि 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख मतदाता हैं. ऐसे में पहली बार वोट डालने वालों के कारण चुनाव प्रभावित भी हो सकते हैं.
गुजरात चुनाव: थम गया प्रचार, दूसरे चरण में होगा हार्दिक, अल्पेश की किस्मत का फैसला
अहम है दूसरे चरण का मतदान
इस चरण की अहम सीटों की बात करें तो अहमदाबाद घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, महेसाणा, विरमगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा आदि शामिल हैं. दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री और अन्य 8 मंत्री मैदान में हैं जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, अर्जुन चौहाण आदि हैं.
NCP भी है चुनावी मैदान में
आपको बता दें कि 2017 में पाटीदार आंदोलन का चेहरा बने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिज्ञेश मेवाणी भी इसी चरण के मतदान में हैं. आपको बता दें कि सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था, पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था. कांग्रेस 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी दो सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
गुजरात: महिलाओं के चुनाव लड़ने पर बोले शाही इमाम- अब मर्द नहीं बचे हैं क्या?
दूसरे चरण के कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का घाटलोडिया, भाजपा नेता हार्दिक पटेल का विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण क्षेत्र शामिल हैं. ऐसे में अब इन सभी की किस्मत कल ईवीएम में कैद हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी भी डालेंगे वोट