डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू ऑफिस से हिरासत में ले लिया है. उनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. उन्हें आज एनसीडब्ल्यू द्वारा दिल्ली तलब किया गया था. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने NCW ऑफिस के बाद विरोध प्रदर्शन किया.
गुजरात में चुनाव से पहले गोपाल इटालिया के बयान चर्चाओं का सियासी घमासान शुरू हो गया है. हाल ही में उनकी एक पुरानी वीडियो वायरल हुई हैं, जिनमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक शब्दों में आलोचना करते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में गोपाल इटालिया महिलाओं से यह कहते नजर आ रहे हैं कि मंदिरों में और कथा कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं का शोषण किया जाता है.
पढ़ें- PM से छिपकर क्या खा रहे थे शिवराज? मोदी के देखते ही हड़बड़ा गए सीएम
कौन है गोपाल इटालिया?
33 साल के गोपाल इटालिया गुजरात के पाटीदार समुदाय से संबंध रखते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि विवादों में घिरे हों. उन्होंने थोड़े समय के लिए लोक रक्षक दल जवान के तौर पर कांट्रेक्ट पर गुजरात पुलिस में भी काम किया है लेकिन उन्हें गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंघ जड़ेजा पर जूता फेंकने की वजह से अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी.
पढ़ें- EC पर उद्धव गुट ने लगाए पक्षपात के गंभीर आरोप, चुनाव चिन्ह पर भी जताई आपत्ति
पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर के गोपाल इटालिया ने ज्यादातर समय भावनगर में गुजारा है. उन्होंने राजनीति विज्ञान और कानून में ग्रेजुएशन किया है. राजनीति में इटालिया की यात्रा 2015 में हार्दिक पटेल द्वारा शुरू की गई पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के साथ शुरू हुई. उन्होंने जून 2020 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया