डीएनए हिंदी: गुजरात की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला एक बार फिर कांग्रेस के साथ आ गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ जाकर कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और जनसंघ से एक लंबे वक्त तक जुड़े रहने के बाद उन्हें बीजेपी के नेतृत्व से ऐसी चिढ़ हुई कि वह राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते हैं. अब उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देने की जगह लोग कांग्रेस को ही वोट करें.
शकंर सिंह वाघेला ने आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली योजना पर कहा है, 'कुछ भी फ्री में नहीं मिलता है. 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा क्या है? किसकी बाप की दिवाली है. यह आपके पैसे हैं.'
Chandrasinh Raulji: बिलकीस के बलात्कारियों को बताया था संस्कारी, BJP ने उसी नेता को दोबारा दिया टिकट
'रेवड़ी की लालच में न पड़ें, मुफ्त के दावे करना आसान'
शंकर सिंह वाघेला ने कहा, 'मुझे बताइए, किस पार्टी ने मुफ्त शिक्षा का वादा किया है. किसने सरकारी खजाने में 200 करोड़ रुपये मुफ्त शिक्षा के लिए जमा किया है. मैं गुजरात और देश के वोटरों से कहना चाहता हूं कि रेवड़ी की लालच में न पड़ें. क्या किसी पार्टी ने अपने फंड से वादे पूरे करने की कोशिश की है. जनता के पैसों पर ऐसे दावे करना आसान है.'
कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग करेंगे शंकर सिंह वाघेला
शंकर सिंह वाघेला अब खुलकर कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं. अलग-अलग राजनीतिक दलों के गठन और विलय के बाद उन्हें एहसास हो गया है कि राजनीतिक दल पैसे से चलते हैं.
AAP को इलेक्शन फैक्टर नहीं मानते हैं शंकर सिंह वाघेला
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि गुजरात के लोगों को कांग्रेस के लिए वोट करना चाहिए. अपने वोटों का विभाजन न करें. मैं आम आदमी पार्टी को मेंशन तक नहीं करता हूं. मैं लोगों से कहता हूं कि अगर आप बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं तो कांग्रेस को वोट करें. अब देखने वाली बात यह होगी कि शंकर सिंह वाघेला की बात लोग कितना मानते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुजरात में मुफ्त बिजली के वादे पर वाघेला के बिगड़े बोल, कहा- किसी के बाप की दिवाली है क्या