डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी को बड़बोलों को टिकट देने से कोई परहेज नहीं है. यही वजह है कि जिस बीजेपी नेता ने बिलकिस बानों के गुनहगारों को संस्कारी बताया था, जिसके खिलाफ विपक्ष ने हमला बोला था, बीजेपी ने उस पर ही एक बार फिर भरोसा जताया है.
गुजरात के पूर्व मंत्री चंद्रसिंह राउलजी ने बिलकिस के गुनहगारों को संस्कारी ब्राह्मण बताया था. विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने एक बार फिर चंद्रसिंह को टिकट दिया है. वह इसी विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में क्या हैं प्रमुख चुनावी मुद्दे, कौन से फैक्टर्स करेंगे असर, किन नारों पर रहा जोर? जानिए सबकुछ
बिलकिस के गुनहगारों को बताया था संस्कारी
बीजेपी नेता ने बिलकिस के बलात्कारियों को संस्कारी ब्राह्मण बताया था, जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि इनका टिकट काटा जा सकता है लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया.
गुजरात में AAP के हाथ लग गया है 'OTP', अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या है फॉर्मूला
चंद्रसिंह राउलजी गुजरात सरकार की उस समिति का हिस्सा थे, जिसने सर्वसम्मति से 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो गुनहगारों को रिहा कराने के लिए अपील की थी. बिलकीस बानो के साथ बलात्कार किया गया था. उसकी तीन साल की बेटी सहित परिवार के 9 सदस्यों की हत्या की गई थी. इस केस के 11 दोषियों को रिहा करने की संस्तुति करने वाले समिति के सदस्य चंद्रसिंह रहे हैं. उन्होंने बेहद विवादास्पद टिप्पणी के साथ फैसले का बचाव किया था.
'बलात्कारियों को बताया था संस्कारी ब्राह्मण'
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'वे ब्राह्मण थे और ब्राह्मण अच्छे संस्कार के लिए जाने जाते हैं. हो सकता है कि यह किसी का गलत इरादा हो और उन्हें दोषी ठहराना चाहता हो.' उन्होंने यह भी कहा कि जेल में दोषियों का आचरण अच्छा था.
“They are Brahmins, Men of Good Sanskaar. Their conduct in jail was good": BJP MLA #CKRaulji
— YSR (@ysathishreddy) August 18, 2022
BJP now terms rapists as ‘Men of Good Sanskar’. This is the lowest a party can ever stoop! 🙏 @KTRTRS @pbhushan1 pic.twitter.com/iuOZ9JTbhh
BJP के टिकट बंटवारे पर बवाल
बलात्कारियों को 15 अगस्त के दिन रिहा किया गया था. दक्षिणपंथी गुट के एक समूह ने फूलों और मिठाइयों से बलात्कारियों का स्वागत किया था. उनके स्वागत समारोह पर हंगामा भड़क गया था. अब बीजेपी ने बलात्कारियों को संस्कारी बताने वाले विधायक को टेकर एक बार फिर हंगामा खड़ा कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिलकीस के बलात्कारियों को बताया था संस्कारी, BJP ने उसी नेता को दोबारा दिया टिकट