डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी जगह दी गई है. वह जामगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगी. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पाटिदार नेता हार्दिक पटेल विरमगाम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
भाजपा ने पहली लिस्ट में कुल 160 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. पहली लिस्ट में महुआ से शिवाभाई, जाम नगर ग्रामीण से राघव जी, गांधीधाम से मालती बेन, मांडवी से अनिरुद्ध भाई, अंजार से त्रिकम भाई, मोरबी से कांतिलाल, कालवाड़ से वेगजी भाई और जैतपुर से जयेश भाई को टिकट दिया गया है. इनके अलावा राजकोट पश्चिम से दर्शिता परशाह, कालवाड़ से मेघजी भाई, पोरबंदर से बाबू भाई, जूनागढ़ से संजय भाई को प्रत्याशी बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/3) pic.twitter.com/Jk4YBdmzlk
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
पढ़ें- Gujarat Election: AAP ने जारी की स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट, ये क्रिकेटर भी करेगा प्रचार
बीजेपी की लिस्ट में इनके भी नाम
- अबडासा- पद्युम्नसिंह महिपसिंह जडेजा
- मांडवी- अनिरुद्ध भाईलाल दवे
- भुज- केशवलाल शिवदासभाई पटेल
- अंजार- त्रिकमभाई बिजलभाई छांगा
- गांधीधाम- मालतीबेन किशोरभाई महेश्वरी
- रापर- विरेंद्रसिंह बाहदुरसिंह जडेजा
- दसाडा- परषोत्तमभाई खेंगारभाई परमार
- लिंबडी- किरीटसिंह जितुभा राणा
- वढ़वाण- जिग्नाबेन संजयभाई पंड्यू
- चोटीला- शामजीभाई भीमजीभाई चौहाण
- ध्रांगध्रा- प्रकाशभाई पुरषोत्तमभाई वरमोरा
- टंकारा- दुर्लभजीभाई हरखजीभाई देथरिया
- वांकानेर- जितेंद्रभाई कांतिलाल सोमानी
- राजकोट पूर्व- उदयकुमार प्रभातभाई कानगड
- राजकोट पश्चिम- डॉ. दर्शिता पारस शाह
- राजकोट दक्षिण- रमेशभाई विरजीभाई टीलारा
- मांगरोल- भगवानजीभाई करगठिया
- सोमनाथ- मानसिंह मेरामनभाई परमार
- तलाल- भगवानभाई धानाभाई बारड
- कोडिनार- प्रद्ययुम्न वाजा
- ऊना- कालूभाई चानाभाई राठौड
- धारी- जयसुखभाई वल्लभाई काकड़िया
- अमरेली- कौशिकभाई कांतिभाई वेकारिया
- लाठी- जनकभाई पुनाभाई तलावीया
पढ़ें- Gujarat Election: पूर्व राज्यपाल ने भाजपा से मांगा PA के लिए टिकट
इन नेताओं ने किया चुनाव न लड़ने का ऐलान
- पूर्व सीएम विजय रुपाणी
- पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल
- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा
- गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा
- ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल
- पूर्व मंत्री विभावरी बेन दवे
- मंत्री कौशिक पटेल
- वल्लभ काकड़िया
- योगेश पटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat Election: बीजेपी की लिस्ट में हार्दिक पटेल, रिवाबा जडेजा का नाम, जानिए किसे-किसे मिला टिकट