डीएनए हिंदी: हिमाचल और गुजरात चुनाव (Himachal Gujarat Election) के नतीजे सामने आ चुके हैं. दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी इस चुनाव में गलत साबित हई. जितने जोर शोर से केजरीवाल ने गुजरात चुनाव में 92 सीटों के साथ लिखकर पार्टी के सरकार बनाने का दावा किया था, उतनी ही बुरी तरह से यहां पार्टी को पटखनी मिली है. यहां 128 सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वहीं कांग्रेस भी मात्र 17 सीटों पर सिमट कर रह गई और 41 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है.
केजरीवाल ने गुजरात चुनाव में की थी कड़ी मेहनत
पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव में जीत के लिए पूरी जान झोक दी थी. पिछले छह माह में आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने गुजरात में कई सभा और रैलियां की. उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल पर गुजरात में भी लोागें को फ्री बिजली, बेरोजगारों को मासिक भत्ता, महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने के साथ ही अच्छे स्कूल और अस्पताल बनवाने का वादा किया था. उनकी सभाओं में भारी भीड़ भी जमा हुई, जिसे देखकर केजरीवाल ने समझ लिया था कि इस बार गुजरात में उनकी पार्टी की जीत पक्की है.
लिखकर किया था सरकार बनाने का वादा
अरविंद केजरीवाल की गुजरात रैली से लेकर सभाओं में लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिली थी. इसी को देखते हुए केजरीवाल ने चुनाव के नजदीक आते ही एक प्रेस वार्ता में लिखकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने लिखकर दावा किया था कि वह गुजरात में सरकार बना रहे हैं. गुजरात विधानसभा की 92 सीटों से ज्यादा पर आप का कब्जा होगा. इसके साथ ही उन्होंने गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी के अच्छे मार्जिन से जीतने का दावा किया था, लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
पढ़ें-RTI के तहत नहीं देंगे Collegium बैठक की जानकारी, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा?
40 लाख वोटें मिली, 128 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 181 उम्मीदवारों को उतारा था, लेकिन इसमें सिर्फ 5 सीटों पर ही पार्टी उम्मीदवारों की जीत हुई. इनमें 128 विधानसभा सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. आप को सभी विधानसभा सीटों पर करीब 40 लाख वोट मिली, जो गुजरात में हुए मतदान का करीब 12 प्रतिशत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Gujarat Election Result: केजरीवाल की भविष्यवाणी फेल, 128 उम्मीदवार नहीं बचा सके अपनी जमानत