डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान पर बहसबाजी तेज हो गई है. अमित शाह ने साल 2002 में हुए दंगों (Gujarat Riots 2022) का जिक्र करते हुए कहा था कि तब जो सबक सिखाया था उसकी वजह से आज तक शांति बनी हुई है. गुजरात चुनाव में उतरी AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने अमित शाह से पूछा है कि क्या यही सबक सिखाया गया कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा कर दिया? हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने अमित शाह से पूछा है कि आपने दिल्ली में क्या सबक सिखाया था कि दंगे हो गए थे?

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करते हुए अमित शाह ने खेड़ा जिले के महुधा में एक रैली की थी. इसी रैली में अमित शाह ने कहा, 'गुजरात में जब कांग्रेस की सरकार थी तो अक्सर दंगे होते थे क्योंकि कांग्रेस का समर्थन मिलने से अपराधियों को इसकी आदत हो गए थी. 2002 में सबक सिखाए जाने के बाद ऐसे तत्वों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया. 2002 से 2022 तक ये लोग हिंसा से दूर हैं.'

यह भी पढ़ें- फिर बदले जाएंगे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट? सुप्रीम कोर्ट दे सकता है आदेश

ओवैसी ने पूछा- सबक यही सिखाया कि बिलकिस की बेटी का कत्ल होगा?
अमित शाह इशारों ही इशारों में गोधरा कांड और 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र कर रहे थे. उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने करारा प्रहार किया है. ओवैसी ने कहा, 'मैं अमित शाह से कहना चाहूंगा कि आपने 2002 में जो सबक सिखाया, वह सबक यह था कि बिलकिस का रेप करने वालों को आप छोड़ेंगे. बिलकिस के सामने उसकी 3 साल की बेटी का कत्ल करने वालों को आप छोड़ेंगे. आपने ही सिखाया कि बिलकिस की मां का कत्ल किया जाएगा, आलीशान जाफरी का कत्ल किया जाएगा.' 

ओवैसी ने आगे कहा, 'अमित शाह जी याद रखिए, सबक सिखाने से अमन कायम नहीं होता. अमन तब कायम होता है जब मजलूमों से इंसाफ होता है. याद रखिए कि सत्ता किसी के पास नहीं रहती. एक दिन हर किसी से सत्ता छिनती है. सत्ता के नशे में डूबकर आप कह रहे हैं कि सबक सिखाया? ऐसा कौन सा सबक सिखाया कि दिल्ली में दंगे हो गए?'

यह भी पढ़ें- मुंबई टेरर अटैक 26/11:  बरसती गोलियां, छलनी होते जिस्म, पढ़ें मुंबई हमले की पूरी कहानी

आपको बता दें कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इस बार गुजरात विधानसभा की कुछ सीटों पर चुनाव में उतरी है. यूपी, बिहार और बंगाल में अपनी किस्मत आजमाने के बाद AIMIM गुजरात में भी पसीना बहा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
amit shah 2022 sabak comment asaduddin owaisi puts bilkis bano rapists set free case
Short Title
'2002 का सबक' पर ओवैसी बोले- यही सिखाया कि बिलकिस के बलात्कारी छोड़े जाएंगे?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमित शाह पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
Caption

अमित शाह पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

Date updated
Date published
Home Title

'2002 का सबक' पर ओवैसी बोले- यही सिखाया कि बिलकिस के बलात्कारी छोड़े जाएंगे?