डीएनए हिंदी: आज उत्तर प्रदेश (UP Election 20220) में दूसरे चरण की वोटिंग में 9 जिलों की 55 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इस चरण में सुरेश खन्ना से लेकर आजम खान जैसे राजनीतिक दिग्गजों की सीटें भी शामिल हैं. दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. आज ही गोवा की सभी 40 और उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. अभी तक के आंकड़ों में सबसे ज्यादा वोटिंग गोवा में हुई है. दोनों ही राज्यो ंमें मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है लेकिन आम आदमी पार्टी इन दोनों ही दलों को झटका देने की प्लानिंग कर रही है. ऐसे में आज सबसे बड़ा इम्तिहान भाजपा का है क्योंकि गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता पर काबिज है.

Url Title
live news update voting in up uttarakhand goa assembly election
Short Title
यूपी में दूसरे और उत्तराखंड गोवा की सभी सीटों पर हो रही है वोटिंग
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated