डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. गुजरात में पिछले 27 सालों से काबिज बीजेपी के सामने इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रूप में डबल चुनौती है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को उम्मीद है कि रवायत जारी रहेगी और इस बार वहां सरकार बदल जाएगी. गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए कुल 92 सीटें हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 68 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 35 सीटों पर जीत की दरकार है. एग्जिट पोल्स में गुजरात में बीजेपी को बंपर बहुमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मामला काफी रोचक है. कई एग्जिट पोल्स में दिखाया गया है कि हिमाचल प्रदेश में काफी रोचक जंग होने वाली है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद भी जताई गई है. हालांकि, बीजेपी के तमाम नेता AAP को गुजरात में सिरे से खारिज कर रहे हैं.
Live: रुझानों में गुजरात में बीजेपी आगे, हिमाचल में कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर