डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कैराना एक बेहद अहम और चर्चित विधानसभा सीट है. शामली जिले में आने वाली यह सीट बीते पांच साल से पलायन के मुद्दे से घिरी हुई है. इस बार यहां चुनावी गणित किस ओर ले जाएगा यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. इससे पहले इस सीट का इतिहास, यहां के मुद्दे और उम्मीदवारों की जानकारी लेना जरूरी है-

कब है इस सीट पर चुनाव
कैराना में पहले चरण में यानी 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. फिलहाल कैराना सीट से विधायक हैं समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन.

UP Election 2022: सिवालखास विधानसभा सीट, जाट-मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुड़ा दिलचस्प संयोग

इस बार कौन हैं उम्मीदवार 
सपा के नाहिद हसन के सामने इस बार बीजेपी ने मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है. मृगांका सिंह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे हुकुम सिंह की बेटी हैं.  इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने राजेंद्र सिंह उपाध्याय और कांग्रेस ने हाजी अखलाक को उम्मीदवार बनाया है. इनके अलावा इस चुनाव में चार निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. 

 
समाजवादी पार्टी नाहिद हसन
भारतीय जनता पार्टी मृगांका सिंह
बहुजन समाज पार्टी     राजेंद्र सिंह उपाध्याय
कांग्रेस हाजी अखलाक
 

जेल से चुनाव लड़ेंगे नाहिद हसन
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को रालोद-सपा गठबंधन से प्रत्याशी घोषित किया गया है. नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने के पहले ही दिन 14 जनवरी को उनके प्रस्तावकों ने नामांकन पत्र जमा करा दिया था जिसके अगले ही दिन कैराना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में करीब 11 महीने से फरार चल रहे विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह शपथपत्र दाखिल करने शामली कलक्ट्रेट आ रहे थे. पुलिस ने नाहिद हसन को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. नाहिद हसन को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर खूब राजनीतिक बहसबाजी हुई.

क्या रहे हैं पुराने नतीजे
2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 47.26 फीसदी वोट पड़े थे. इस सियासी मुकाबले में नाहिद हसन ने भारतीय जनता पार्टी की मृगांका सिंह को 21 हजार 162 वोटों के मार्जिन से हराया था. नाहिद हसन को 98830 वोट मिले थे, वहीं मृगांका को 77668 वोट मिले थे.  2014 के उपचुनावों में भी नाहिद हसन ने बेहद करीबी मुकाबले में बीजेपी को हराया था. वहीं इससे पहले 2012 और 2007 के चुनावों में बीजेपी के हुकुम सिंह को जीत मिली थी.

कितने वोटर हैं इस सीट पर
कैराना विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,69,228 है. इनमें 1,49,306 पुरुष मतदाता, जबकि 1,19,919 महिला मतदाता शामिल हैं. 

UP Election 2022:अखिलेश यादव पर जमकर बरसे PM Modi, गिनाईं योगी सरकार की उपलब्धियां

Url Title
up election 2022 kairana seat details
Short Title
जानें क्या है कैराना सीट का गणित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kairana seat graphics
Caption

Kairana seat graphics

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: क्या जेल से कैराना का चुनाव जीत जाएंगे सपा के नाहिद हसन?